Bigg Boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां

खबरें हैं कि नुसरत जहां बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, बंगाली अभिनेत्री को रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है, जो हाई-वोल्टेज ड्रामा, मनोरंजन के साथ-साथ विवादों के लिए जानी जाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:45 AM
undefined
Bigg boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां 6

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 एक बार फिर से दर्शकों को एक नए सफर पर ले जाने के लिए तैयार है. सलमान खान के शो की सेट की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई थी. शो में शामिल होने को लेकर कई कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा जोरों पर है जिनमें से एक नाम पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री नुसरत जहां का.

Bigg boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां 7

खबरें हैं कि नुसरत जहां बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती है. हालांकि इसे लेकर चैनल और एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाली अभिनेत्री को रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है, जो हाई-वोल्टेज ड्रामा, मनोरंजन के साथ-साथ विवादों के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं.

Bigg boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां 8

नुसरत जहां उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने जून 2019 में निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के संबंधों में दरार आ गयी. नुसरत जहां ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने निखिल जैन से कभी शादी ही नहीं की थी. कोर्ट ने भी उनकी शादी को अवैध करार दिया है.

Bigg boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां 9

साल 2021 में अभिनेत्री ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि व्यवसायी निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारत में अमान्य थी. इसके तुरंत बाद, नुसरत ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उनका नाम बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता संग जुड़ा. बाद में अभिनेत्री ने खुद खुलासा किया कि उनके बच्चे का पिता यश ही है.

Bigg boss 16 : नुसरत जहां लेंगी सलमान खान के शो में इंट्री? लव लाइफ को लेकर जमकर बटोरी थी सुर्खियां 10

नुसरत ने एक बार खुद ही अपने और यश की लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें यश से प्यार हो गया. वह उनके प्यार में इतनी पागल हो गई वह उनके साथ भाग भी गई. दरअसल नुसरत के टॉक शो इश्क विद नुसरत में यशदास गुप्ता पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. बता दें कि नुसरत जहां सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Exit mobile version