अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका के साथ पार्टी करते दिखी न्यासा देवगन, दोनों स्टारकिड का दिखा स्टनिंग अंदाज
न्यासा देवगन को हाल ही में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया. इसमें अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल भी शामिल थी. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही.
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन की तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लगी थी. अब स्टारकिड अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल के साथ पार्टी करती दिखी. पार्टी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
न्यासा और माहिका पार्टी करती दिखी
न्यासा देवगन को हाल ही में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा गया. इसमें अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल भी शामिल थी. पार्टी में न्यासा ब्लैक आउटफिट में काफी ग्रार्जियस लग रही है. पार्टी की तस्वीरें दोनों की दोस्त ग्रीषा गुप्ता ओरहन अवात्रमणि ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया है.
तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज में न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ क्लब में डांस फ्लोर पर पोज़ देती नजर आई. वहीं, एक अन्य फोटो में न्यासा और महिका अपने दोस्त ओरहन के साथ कूल पोज देती दिखी. दोनों ही स्टार किड्स को एक साथ देखा जा सकता है.
19 साल की है न्यासा
न्यासा देवगन कुछ समय पहले ही 19 साल की हुई है. उनके बर्थडे पर उनके पिता अजय देवगन ने खास पोस्ट लिखा था. न्यासा की तसवीर लगाकर एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, बेटी, तुम खास हो. आज कल हमेशा. जन्मदिन मुबारक हो न्यासा. वहीं, काजोल ने भी उसकी फोटो लगाकर कैप्शन में लिखा था, जन्मदिन मुबारक हो बेबी. आपकी मुस्कान हमेशा दुनिया को वैसे ही रोशन करे जैसे वह मेरी करती है..आप बस सबसे अच्छे है!”
Also Read: Nysa Devgn B’day: 19 साल की हुई काजोल की लाडली न्यासा, बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर की बेटी की अनसीन फोटोन्यासा कर रही स्विट्ज़रलैंड में पढ़ाई
न्यसा अभी Glion Institute Of Higher Education स्विट्ज़रलैंड में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही है. वहीं, 20 साल की माहिका रामपाल, अर्जुन रामपाल और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की बेटी है. माहिका काफी खूबसूरत है और उसकी फोटोज एक्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. बता दें कि अर्जुन और मेहर ने 2019 में तलाक ले लिया था.