9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odd Couple Trailer: शादियों की अदला-बदली पर बेस्ड है फिल्म, मिर्जापुर फेम मुन्ना भैया दिखे नये रोल में

Odd Couple Trailer: मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा, विजय राज, सुचित्रा कृष्णामूर्ति और प्रणति राय प्रकाश स्टारर फिल्म 'ऑड कपल' का ट्रेलर जारी हो गया है. इस फ़िल्म की कहानी दो अलग उम्र के कपल्ज़ के इर्द गिर्द घूमती है. फ़िल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

Odd Couple Trailer: मिर्जापुर फेम मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा और फिल्म ‘ऑड कपल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें एक्टर विजय राज, सुचित्रा कृष्णामूर्ति और प्रणति राय प्रकाश अहम किरदार में है. ये एक कॉमेडी फ़िल्म है और ये दो कपल्ज की शादियों की अदला बदली पर आधारित है. फ़िल्म का निर्देशन प्रशांत जोहरी और निर्माण प्रनीत वर्मा ने किया है और ये अमेजन प्राइम पर रिली होने वाली है. फिल्म में एक कन्फ़्यूज़न की वजह से दो सिचुशन पैदा होती है वो देखने लायक है. एक्टर मनोज पहवा जज की भूमिका में काफी जम रहे है.

Odd Couple Trailer: The trailer of Mirzapur fame Munna Bhaiya i.e. Divyendu Sharma and the film ‘Odd Couple’ has been released. In this, actors Vijay Raj, Suchitra Krishnamurthy and Pranati Rai Prakash are in important roles. This is a comedy film and it is based on the exchange of marriages of two couples. The film is directed by Prashant Johri and produced by Praneet Verma and is scheduled to release on Amazon Prime. Due to a confusion in the film, two situations arise, it is worth watching. Actor Manoj Pahwa is quite solid in the role of the judge.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें