Oppenheimer OTT Release: क्रिस्टोफर नोलन की पीरियड बायोपिक ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिला.
हॉलीवुड फिल्म ने 96वें अकादमी पुरस्कार में सात ऑस्कर पुरस्कार जीते. यह फिल्म पिछले साल जुलाई में थियेटर्स में रिलीज हुई थी और उस वक्त भारत में मूवी काफी क्रेज देखा गया था.
अगर अभी तक आपने ओपेनहाइमर नहीं देखी है, तो इस वीकेंड आप इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. आइये जानते हैं किस ओटीटी पर आप इसे देख सकते हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने ओपेनहाइमर की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है. फिल्म 21 मार्च, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. दरअसल जियो सिनेमा ने अमेरिकी ओटीटी पोर्टल, पीकॉक के साथ एक डील की थी. फिल्म का प्रीमियर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में किया जा रहा है.
ओपेनहाइमर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 913 मिलियन डॉलर थी, जिससे यह नोलन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
इस महीने की शुरुआत में ओपेनहाइमर ने सात अवॉर्ड्स के साथ ऑस्कर 2024 में अपना दबदबा बनाया, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक, प्रमुख भूमिका में अभिनेता, सहायक भूमिका में अभिनेता, सिनेमैटोग्राफी, फिल्म एडिटिंग शामिल हैं.
क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का भी पुरस्कार जीता, सिलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब अपने नाम किया.
ऐसे में आप भी होली की छुट्टियों में इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ज्ञान भी देगी.
Read Also- Ae Watan Mere Watan OTT Release: सारा अली खान की फिल्म इस ओटीटी पर हुई रिलीज