Oscar 2023: ऐसा लगता है कि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) का क्रेज जल्द ही खत्म नहीं होने वाला है. पीरियड एक्शन ड्रामा अब लगभग हर दिन नए मुकाम हासिल कर रहा है और अपने नाम कई रिकॉर्ड बना रहा है. गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन के बाद, फिल्म को अब अपना पहला ऑस्कर नामांकन मिला है. जी हां, आपने सही पढ़ा, जूनियर एनटीआर और राम चरण के गाने ‘नातू नातु’ को ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके अलावा, भारतीय फिल्म, द लास्ट फिल्म शो को भी ऑस्कर में अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इस खबर के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार आपने इसे पूरा कर लिया, @ssrajamouli सर..आपने सभी को आशा दी और सफलता के पीछे केवल एक कदम…बधाई आप वास्तव में भारत का गौरव हैं …आशा है कि आरआरआर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का नामांकन मिलेगा.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”#NaatuNaatu संगीत के तहत ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला पहला भारतीय गीत है”.
.#NaatuNaatu is the First INDIAN song to shortlist for Oscars under music (Original song) 🔥🔥🔥@AlwaysRamCharan @tarak9999 #NaatuNaatuForOscars @ssrajamouli #ManOfMassesRamCharan #RRR pic.twitter.com/axasdWCcmd
— ℝ𝕠𝕙𝕚𝕥 🏹 ℝℂ 🏇 (@im_RCult) December 22, 2022
Most celebrated song of the decade got its Worthy result…❤️🔥❤️🔥❤️🔥#NaatuNaatuForOscars pic.twitter.com/Hc848GjCf5
— ғor a cнange (@Gowtham_kaNTRi) December 22, 2022
पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (लास्ट फिल्म शो) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है. अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, छेल्लो शो का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें ‘अर्जेंटीना, 1985’ (अर्जेंटीना), ‘डिसीजन टू लीव’ (दक्षिण कोरिया), ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (जर्मनी), ‘क्लोज’ (बेल्जियम) और ‘द ब्लू काफ्तान’ (मोरक्को) शामिल हैं.
Also Read: Chhello Show: ऑस्कर में ‘छेल्लो शो’, Oscar की दौड़ में आगे निकल पायेगी ये मूवी? यहां जानें
‘आरआरआर’ के ‘नातू नातु’ गाने को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजिनल सांग) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ का नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ), ‘ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर’ का लिफ्ट मी अप, ‘गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो’ का सियाओ पापा और ‘टॉप गन : मेवरिक’ का होल्ड माई हैंड और ‘व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग’ का कैरोलाइना शामिल है. (भाषा इनपुट के साथ)