21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscars 2023: आरआरआर के साथ कांतारा भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल, इन भारतीय फिल्मों ने भी बनाई जगह

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दो प्रमुख श्रेणियों बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह मिली है. उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है,'' हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कांतारा' को 2 ऑस्कर योग्यताएं मिली हैं!

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को उन 301 फिल्मों की सूची की अनाउंसमेंट की जो 95वें अकादमी पुरस्कार के लिए योग्य हैं. इसमें भारतीय फिल्मों में एसएस राजामौली की आरआरआर, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स और पिछले साल रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की कंतारा और दे छेलो शो भी शामिल है.

ऋषभ शेट्टी ने यूं जताई खुशी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट में दो प्रमुख श्रेणियों बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह मिली है. उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है,” हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘कांतारा’ को 2 ऑस्कर योग्यताएं मिली हैं! उन सभी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया. हम आपके सभी समर्थन के साथ इस यात्रा को आगे साझा करने के लिए तत्पर हैं. इसमें चमक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” #Oscars #Kantara #HombaleFilms.


ये भारतीय फिल्में भी लिस्ट में

इसके अलावा लिस्ट में मराठी फिल्में मी वसंतराव और तुझ्या साठी कहीं ही, आर माधवन की रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, इराविन निझल और कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा शामिल है. शौनक सेन और कार्तिकी गोंजाल्विस की डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलीफेंट व्हिस्परर्स भी इसका हिस्सा है. कंटेशन लिस्ट में आनेवाली सभी फिल्में वोटिंग के जरिए नॉमिनेशन तक पहुंचेंगी. वोटिंग 12 से 17 जनवरी तक चलेंगी. 24 जनवरी को नॉमिनेशंस घोषित किये जायेंगे. इस बार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए अकादमी पुरस्कार खास होनेवाले हैं क्योंकि अलग अलग कैटेगरी में कई भारतीय फिल्में दावेदारी ठोक रही है.

नाचो नाचो चुना जानेवाला पहला भारतीय गीत

वहीं जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर का ट्रैक नाचो नाचो अकादमी पुरस्कारों के लिए चुने जाने वाला पहला भारतीय गीत है. जबकि ऑस्कर नॉमिनेशन का इंतजार है. फिल्म गोल्डन ग्लोब्स में दो पुरस्कारों के लिए भी प्रतिस्पर्धा कर रही है- सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी फिल्म और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग.

Also Read: Pathaan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म में दिखी ऋतिक रोशन की मूवी की झलक, ये हैं सरप्राइज एलिमेंट्स
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च होगा

बता दें कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा. टीवी प्रस्तोता जिमी किमेल इस साल ऑस्कर की मेजबानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें