Oscars 2024: ऑस्कर 2024 का आयोजन आज 10 मार्च, 2024 को लॉस एंजेलिस में हो रहा है. समारोह को होस्ट जिमी किमेल कर रहे हैं. इसे आप भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है.
इस साल भारत से निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ ऑस्कर पाने से चूक गई. फिल्म अपने नाम अवॉर्ड नहीं कर पाई और इसे निराशा हाथ लगी.
डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ को यूक्रेन की ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने हरा दिया. ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे- टू किल ए टाइगर, द एटरनल मेमौरी, फॉर डॉटर्स और बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट. हालांकि 20 डेज इन मारियुपोल ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपने नाम ऑस्कर कर लिया.
यह डॉक्यूमेंट्री झारखंड के एक परिवार के जीवन पर आधारित है. इसमें बताया है कि 13 साल की एक मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म होता है. ये 13 वर्षीय लड़की के पिता के संघर्षों का वर्णन करती है, जो अपने बेटी के न्याय दिलाने की कोशिश करता है.
बता दें कि टू किल अ टाइगर के साथ प्रियंका चोपड़ा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ी है. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ये फिल्म देखकर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थी.
टू किल अ टाइगर को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हाल ही में मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.