Loading election data...

Oscars 2024: ‘टू किल ए टाइगर’ को नहीं मिला ऑस्कर, जानें किसने मारी बाजी, VIDEO

Oscars 2024: भारत से निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ ऑस्कर पाने से चूक गई. डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ को यूक्रेन की ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने हरा दिया.

By Divya Keshri | March 12, 2024 10:44 AM
Oscars 2024: बाप-बेटी की कहानी ‘टू किल ए टाइगर’ को नहीं मिला ऑस्कर, इस डॉक्यूमेंट्री से हारी फिल्म

Oscars 2024: ऑस्कर 2024 का आयोजन आज 10 मार्च, 2024 को लॉस एंजेलिस में हुआ, जिसमें भारत से निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ ऑस्कर पाने से चूक गई. ‘टू किल ए टाइगर’ लोगों को लुभा नहीं पाई और ऑस्कर अपने नाम करने से चूक गई. डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ को यूक्रेन की ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने हरा दिया. ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि ‘टू किल ए टाइगर’ डॉक्यूमेंट्री झारखंड के एक परिवार के जीवन पर आधारित है. इसमें बताया है कि 13 साल की एक मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म होता है. ये 13 वर्षीय लड़की के पिता के संघर्षों का वर्णन करती है, जो अपने बेटी के न्याय दिलाने की कोशिश करता है. वहीं, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे- टू किल ए टाइगर, द एटरनल मेमौरी, फॉर डॉटर्स और बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट. हालांकि 20 डेज इन मारियुपोल ने सबको पीछे छोड़ते हुए अपने नाम ऑस्कर कर लिया.

Oscars 2024: ऑस्कर में ओपेनहाइमर का दबदबा, जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Exit mobile version