Oscars 2024: मदर इंडिया से लेकर द एलिफेंट व्हिस्परर्स तक, इन OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ऑस्कर लेवल की भारतीय फिल्में

Oscars 2024: 96वें अकादमी पुरस्कार 10 मार्च को होने वाले हैं और दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सी फिल्में और अभिनेता सम्मान हासिल करेंगे. ऑस्कर 2024 से पहले, एक नजर डालें कि आप ओटीटी प्लेटफार्मों पर भारतीय सिनेमा से ऑस्कर में नामांकित या फिर विजेता फिल्मों को कहां देख सकते हैं.

By Ashish Lata | March 9, 2024 2:02 PM

Oscars 2024: ऑस्कर 2024 का प्रीमियर जल्द होने वाला है. इस साल कौन-कौन सी फिल्मों को ऑस्कर मिलेगा ये जानने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. भारत से अब तक कितनी फिल्में जीती है या फिर नॉमिनेट हुई है, आइए जानते है ये फिल्में आप किस ओटीटी पर आप देख सकते है.


आरआरआर (RRR)
इस फिल्म का निर्देशन एमएस राजामौली ने किया है. इसमे राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1920 के दौर की है, जब अंग्रेजों का अत्याचार चरम पर था. फिल्म में राम और भीम की दोस्ती को काफी अच्छे से दिखाया गया है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.


मदर इंडिया (Mother India)
‘मदर इंडिया’ राधा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति की मृत्यु के बाद अपने बच्चों की परवरिश के लिए संघर्ष करती है और उसे एक लालची साहूकार सुखीलाला के खिलाफ जाना पड़ता है. महबूब खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार हैं. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

एन एनकाउंटर विद फेसेस (An Encounter With Faces)
‘एन एनकाउंटर विद फेसेस’ एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो एक अनाथालय में बच्चों के एक समूह पर केंद्रित है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म को 1978 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. यह फिल्म यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध है.


सलाम बॉम्बे (Salaam Bombay)
‘सलाम बॉम्बे’ कृष्णा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बदला लेने के लिए अपने भाई की मोटरसाइकिल को बर्बाद कर देता है. फिल्म में शफीक सैयद, रघुवीर यादव, अनीता कंवर, नाना पाटेकर, हंसा विट्ठल और चंदा शर्मा हैंय इसे सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया थाय यह फिल्म अमेजन प्राइम और यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध है.

Read Also- Oscars 2024: भारत की ‘टू किल अ टाइगर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में हुई नॉमिनेट, इमोशनल कर देगी कहानी


लगान (Lagaan)
‘लगान’ 1893 पर आधारित है और भुवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन साल तक कर नहीं चुकाने के बदले में अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेलना पड़ता है. फिल्म में आमिर खान, ग्रेसी सिंह, राचेल शेली और पॉल ब्लैकथॉर्न हैं. इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.


द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)
द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा, आदर्श गौरव और राजकुमार राव लीड रोल में है. ड्रामा फिल्म की कहानी ‘द व्हाइट टाइगर’ नाम से 2008 में आए अरविंद अडिगा के नॉवल पर आधारित है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.


द एलिफ़ेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whispers)
द एलिफ़ेंट व्हिस्परर्स एक डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म है. इसकी कहानी तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व, निलगिरी के पहाड़ों के पास एशिया के सबसे पुराने ठेप्पकदु एलिफेंट कैंप में काम करने वाले एक भारतीय युगल और अनाथ हाथी, रघु और नन्हे अम्मू के इर्द-गिर्द बनी हुई है. फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

ऑल दैट ब्रीथ्स (All The Breathe)
‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ दो भाइयों पर केंद्रित है, जो भारत में घायल पक्षियों को बचाते हैं और उनका इलाज करते हैं. शौनक सेन द्वारा निर्देशित, फिल्म को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. फिल्म JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है.


राइटिंग विद फायर (Writing With Faces)
‘राइटिंग विद फायर’ पत्रकार मीरा पर केंद्रित है, जो एक दलित समुदाय से है. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Read Also- Oscars: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई फिल्म 2018, टू किल ए टाइगर से अभी भी है उम्मीद, झारखंड से जुड़ी है इसकी कहानी

Next Article

Exit mobile version