20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्में छोटे शहरों की जिंदगी और उनके अनूठे कल्चर को बेहद रियल और दिलचस्प तरीके से दिखाते हैं. बॉलीवुड में अब छोटे शहरों की खुशबू हर किसी को भा रही है.

OTT Adda: बॉलीवुड अब एक नए मोड़ पर है, बड़े-बड़े सेट्स और चमक-दमक के पीछे भागने का जमाना गया. अब असली कहानियों की जीत हो रही है, जो दिल को छू लेती हैं और छोटे शहरों की महक से भरी होती हैं. लापता लेडीज और मिमी जैसी फिल्में ये साबित करती हैं कि ऑडियंस अब सच्चाई और कनेक्शन को ज्यादा पसंद करती है. अगर तुम भी छोटे शहरों की दुनिया में खोना चाहते हो, तो ये हैं 5 बेस्ट फिल्में, जिन्हें तुम नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो:

1. लापता लेडीज 

किरण राव की ये फिल्म हर वजह से लिस्ट में सबसे ऊपर है, नितांशी गोयल, प्रतिभा रंटा, और स्पर्श श्रीवास्तव की ये सटायर फिल्म छोटे गांव की जिंदगी की झलक दिखाती है. फिल्म की डिटेलिंग ऐसी है कि तुम खुद को उसी गांव की गलियों में महसूस करोगे. इसका फनी और रिलेटेबल अंदाज़ इसे और खास बनाता है. 

2. मिमी 

कृति सेनन की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म मिमी राजस्थान के छोटे से शहर राजगढ़ की कहानी को दिखाती है. बड़े सपनों और छोटे शहर की रियल लाइफ स्ट्रगल्स के बीच की कहानी हर किसी को टच करती है. अगर छोटे शहरों की लाइफ और ड्रीम्स का असली एक्सपीरियंस लेना है, तो ये फिल्म एकदम परफेक्ट है. 

Ott Adda
Ott adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस  2

3. बरेली की बर्फी 

आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, और राजकुमार राव स्टारर ये लव स्टोरी छोटे शहर की मस्ती और मजेदार कहानियों से भरी है. जैसे फिल्म के टाइटल से समझ आता है, ये फिल्म बरेली की गलियों और छतों की दुनिया में ले जाती है. फिल्म में छोटे शहर की सपोर्टिव लेकिन कभी-कभी इंटरफेयर करने वाली कम्युनिटी को बेहद प्यारा अंदाज़ में दिखाया गया है. 

4. स्वदेस 

शाहरुख खान की ये फिल्म आपको अपने देश और उसकी मिट्टी से प्यार करने पर मजबूर कर देगी. फिल्म की कहानी एक छोटे गांव की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दिल को छूने वाली और एकदम रॉ फीलिंग देती है. अपनी पहचान और अपने देश से जुड़ने की कहानी स्वदेस आपको सीधे दिल से जोड़ देगी.

5. रामप्रसाद की तहरवी 

सीमा पाहवा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म, जो लखनऊ की पारिवारिक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपने बड़े-बुजुर्ग की मृत्यु के बाद 13 दिनों के शोक के दौरान इकट्ठा होते हैं. छोटे शहर के पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के ड्रामे को ये फिल्म बहुत ही खूबसूरती से पेश करती है. 

अगर तुम्हें छोटे शहरों की दुनिया पसंद है, तो इन फिल्मों को मिस मत करना.

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें