13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Adda: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप से लेकर टॉप ट्रेंडिंग तक, साल 2024 की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, एक बार जरूर देखें

साल 2024 में फ्लॉप हुई फिल्म 'उलझ', ओटीटी पर आते ही छा गई है. जाह्नवी कपूर की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को अब दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फ्लॉप होने के बावजूद टॉप ट्रेंडिंग में आई फिल्म

OTT Adda: साल 2024 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, लेकिन उनमें से एक फिल्म, उलझ ने OTT पर आते ही टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली है. जाह्नवी कपूर की लीड भूमिका वाली इस फिल्म को भले ही थिएटर में दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन अब यह नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रही है.

उलझ की कहानी ने दर्शकों को बांधा

‘उलझ’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो अगस्त 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी सुहाना भाटिया (जाह्नवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कम उम्र में इंडिया की डिप्टी हाई-कमिश्नर बन जाती है. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब उसकी मुलाकात नकुल (गुलशन देवैया) से होती है और वह उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है. यही से असली कहानी शुरू होती है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है.

Ott Adda
Ulajh

ओटीटी पर मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

थिएटर में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रही ‘उलझ’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और इसे देखने वाले लोग इसकी कहानी और जाह्नवी की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं.

क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यूज के बावजूद मिली सफलता

फिल्म को रिलीज के वक्त क्रिटिक्स से निगेटिव रिव्यूज मिले थे, लेकिन ओटीटी दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया. IMDb पर फिल्म को 6.9 की रेटिंग मिली है, जो बताता है कि लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है.

फिल्म का कलेक्शन और बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘उलझ’ का बजट 35 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी लागत निकालने में नाकाम रही. फिल्म का टोटल कलेक्शन केवल 11.05 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, अब ओटीटी पर फिल्म ने नई पहचान बना ली है और दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

निर्देशक और कास्ट

‘उलझ’ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रौशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म की कहानी को परवेज शेख, अतिका चौहान और सुधांशु सरिया ने मिलकर लिखा है. 

क्या ‘उलझ’ को एक बार देखना चाहिए?

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘उलझ’ को जरूर देखें.इसकी कहानी, ट्विस्ट और जाह्नवी कपूर की दमदार परफॉर्मेंस आपको निराश नहीं करेगी. ओटीटी पर इसकी सफलता यह बताती है कि यह फिल्म दूसरी बार देखने लायक है, भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कमजोर रहा हो.

Also read:क्या आप भी एक रोमांचक थ्रिलर मूवी के शोकिन हैं….जानिए हॉट स्टार पर कौन-कौन सी फिल्में आपको चौंका देंगी

Also read:अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

Also read:एक ऐसी फिल्म जिसमें अंत तक नहीं समझ पायेंगे सही और गलत का खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें