20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ott Adda: आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये सस्पेंस थ्रिलर सीरीज

फरदीन खान और रितेश देशमुख की नई वेब सीरीज विस्फोट धमाकेदार एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच हिट हो गया है. आप कब और कहां देख सकते है ये सीरीज देखिये इस खास रिपोर्ट में.

फरदीन खान की शानदार वापसी

Ott Adda: फरदीन खान ने हीरामंडी वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखा था. हालांकि उनका किरदार काफी छोटा और लिमिटेड सा था , लेकिन उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. इस बाद फारदीन खान फिल्म खेल खेल में में नजर आए, जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. अब वे फिर से एक्शन में लौट रहे हैं, इस बार वे विस्फोट में एक धमाकेदार किरदार निभाने के लिए तैयार हैं.

रितेश देशमुख का नया अवतार

रितेश देशमुख भी इस सीरीज में एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. उन्होंने इस बार एक पायलट का किरदार निभाया है, जो उनकी पिछली भूमिकाओं से काफी अलग है. विस्फोट के ट्रेलर में उनका यह नया अवतार देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. 

Ott Adda
Visfot on jio cinema

सीरीज की कहानी: सस्पेंस और क्राइम का फ्यूजन

विस्फोट की कहानी में दो अलग-अलग लोगों की जिंदगी को दिखाया गया है. फरदीन खान जहां एक गरीब आदमी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख एक पायलट के रोल में हैं. दोनों की जिंदगी में अचानक कुछ ऐसे घटनाक्रम होते हैं जो उनकी राहें आपस में मिला देते हैं. सीरीज में सस्पेंस और क्राइम का ऐसा फ्यूजन है जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखेगा.

क्या है ‘विस्फोट’ की रिलीज डेट?

विस्फोट को 6 सितंबर को जीओ सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को देखने के लिए आपको जीओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. 

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार

इस सीरीज में क्रिस्टल डिसूजा, प्रिया बापट और शीबा चड्ढा जैसे मशहूर कलाकार भी इंपोर्टेंट रोल्स में नजर आएंगे. इनकी दमदार एक्टिंग से सीरीज में और भी रोमांच बढ़ेगा.

फैंस के लिए क्यों है यह सीरीज खास?

विस्फोट सिर्फ एक एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर ही नहीं, बल्कि इसमें प्यार, धोखा, और  क्राइम की भी कई लेयर हैं. फरदीन खान और रितेश देशमुख की जोड़ी ने ट्रेलर में ही धमाल मचा दिया है, और फैंस अब बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also read:आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें