13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Adda: अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

मोक्ष आइलैंड एक सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज है जिसमें मर्डर मिस्ट्री, खजाना और खतरनाक आइलैंड की दिलचस्प कहानी को पेश किया गया है. जानिए आखिर क्यों देखना चाहिए शो.

मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस का शानदार मिश्रण: मोक्ष आइलैंड

OTT Adda: अगर आपको सस्पेंस और थ्रिलर देखने का शौक है, तो अब थिएटर जाने की जरूरत नहीं. एक नई सीरीज आई है जिसका नाम है मोक्ष आइलैंड. ये शो डायरेक्ट आपके घर पर ही एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देने वाला है. इसकी शुरुआत होती है एक दिलचस्प प्लेन क्रैश से, जहां कहानी का असली रहस्य धीरे-धीरे खुलता है.

अजीब एक्सपेरिमेंट और खतरनाक आइलैंड

इस सीरीज की कहानी एक ऐसे आइलैंड पर सेट है, जो पूरी दुनिया से अलग और खतरनाक है. यहां देश का सबसे बड़ा साइंटिस्ट राग अपनी मौत को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन एक दुर्घटना में वो प्लेन क्रैश में मर जाता है, और पीछे छोड़ जाता है 24000 करोड़ का खजाना. इस खजाने को पाने के लिए बस एक शर्त है – आपको उस आइलैंड पर 7 दिन बिताने होंगे.

Ott Adda
The mystery of moksha island

रहस्य, मर्डर और साइंस का अनोखा कॉम्बिनेशन

आइलैंड पर हर दिन रहस्य गहरा होता जाता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वहां रहने वाले लोगों की संख्या घटने लगती है और उनके डेड बॉडीज़ फ्रिज में स्टोर होने लगती हैं. यही नहीं, इस आइलैंड पर वो साइंटिस्ट अपने एक्सपेरिमेंट के जरिए खुद भगवान बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके हाथों से कंट्रोल छूट गया.

सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट: कौन बचेगा?

मोक्ष आइलैंड शो में सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का लॉ दिखाई देता है, जहां सबसे फिट इंसान ही बचेगा. हर एपिसोड के साथ कहानी में नए ट्विस्ट आते हैं और शो की मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती जाती है. इस शो में आपको खून-खराबे और साइंस के दिलचस्प कॉम्बिनेशन के साथ एक जोरदार थ्रिलर देखने को मिलेगी.

एक्टर्स और शो की प्रेजेंटेशन

शो के एक्टर्स में आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं, जो कहानी में रहस्य और गहराई जोड़ते हैं. शो का कॉन्सेप्ट कमाल का है, लेकिन प्रेजेंटेशन कुछ खास दमदार नहीं है. इसके बावजूद, ये शो एक अच्छा टाइमपास है, जिसे आप आराम से तीन घंटे में निपटा सकते हैं.

क्या शो मोक्ष आइलैंड को देखना चाहिए?

अगर आपको सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का शौक है, तो मोक्ष आइलैंड को एक बार जरूर देख सकते हैं. कहानी नई है और एंडिंग में एक खास ट्विस्ट भी है, जो आपको सरप्राइज कर देगा. लेकिन मास्टरपीस वाली उम्मीद रखना सही नहीं होगा.

Also read:सस्पेंस और रोमांच का नया चेहरा एक ऐसी सीरीज जिसके ट्विस्ट आपके होश उड़ा देंगे,क्या आप तैयार हैं जंगल की सच्चाई जानने के लिए

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

Also read:खतरनाक क्लाइमेक्स जो उड़ा देगा होश, 5 बड़े कारण क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें