22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Adda: जबरदस्त सस्पेंस, ट्विस्ट इतने कि लास्ट तक नहीं समझ पाओगे शो की कहानी 

यह शो एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें मर्डर, ब्लैक मैजिक और काला जादू का एंगल है. सस्पेंस से भरा शो अंत तक आपको बांधे रखेगा.

एक नया डर, जो सोनी लिव पर हिला देगा

OTT Adda: सोनी लिव ने एक ऐसा शो रिलीज किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. इस शो की कहानी एक सच्चे अपराध पर आधारित है जो 1972 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लगातार 7 मर्डर हुए, और हर मर्डर में सिर्फ लड़कियों की डेड बॉडी मिलती थी. ये क्राइम साधारण नहीं था, इसमें ब्लैक मैजिक और काला जादू का भी एंगल है. ये शो उन लोगों के लिए नहीं है जो कमजोर दिल रखते हैं.

सच्ची घटना, डरावनी कहानी

ये शो उन मर्डर्स पर फोकस करता है जो किसी साइको किलर का काम नहीं था. इन मर्डर्स के पीछे छुपा था एक ऐसा मकसद जिसे समझना किसी के बस की बात नहीं. हर मर्डर के बाद एक खास तरीका इस्तेमाल किया जाता था. सोच के ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और ये शो उन सब डरावनी घटनाओं को सामने लाता है.

कौन रोकेगा मौत का ये खेल?

शो में एक पुलिस ऑफिसर आता है जिसने पहले भी खतरनाक केस सॉल्व किए हैं. लेकिन इस केस में उसके सामने भी कई मुश्किलें आती हैं. एक सीन ऐसा भी है जिसमें पुलिस की आंखों के सामने मर्डर हो जाता है, और कातिल पकड़ में नहीं आता. यहां तक कि पुलिस खुद डरी रहती है. कहानी आपको बार-बार सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर कब रुकेगा ये मौत का खेल?

Ott Adda
Manvat murders

शो में ट्विस्ट और सस्पेंस भरपूर

शो के हर एपिसोड के आखिर में ऐसा ट्विस्ट होता है कि आप अगले एपिसोड का इंतजार नहीं कर पाएंगे. सिर्फ 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 30 मिनट का है, जिससे आप इसे बिना ब्रेक के देख सकते हैं. ये शो ऐसा है जो आपकी आंखों से ज्यादा आपके दिमाग पर असर करेगा. कुछ सीन्स इतने भयानक हैं कि देखकर दिल कांप जाएगा, लेकिन डायरेक्टर की क्रिएटिविटी लाजवाब है. 

एक्टिंग से ज्यादा कहानी है हीरो

इस शो की सबसे खास बात है कि इसमें कोई बड़ा एक्टर नहीं है, लेकिन शो की कहानी ही असली हीरो है. शो का बैकग्राउंड म्यूजिक और भयानक सीन्स आपको डराते रहेंगे. अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये शो आपको जरूर पसंद आएगा. सिनेमा के असली मतलब को ये शो समझा कर जाता है.

क्यों देखना चाहिए ये शो?

अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानियां पसंद हैं, तो ये शो एकदम परफेक्ट है. कहानी में आपको वो सब मिलेगा जो आपको अंत तक बांधे रखेगा. शो की एडिटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक आपको कहानी के साथ जोड़े रखेंगे. शो का नाम है मानवत मर्डर्स सोनी लिव पर उपलब्ध है और इसी महीने 4 तारीक को रिलीज हुआ है.

Also read:बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप से लेकर टॉप ट्रेंडिंग तक, साल 2024 की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, एक बार जरूर देखें

Also read:अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

Also read:आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये स्पाई थ्रिलर फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें