OTT Adda: नेटफ्लिक्स के इस पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट आई सामने, जाने कब होगा स्ट्रीम
नेटफ्लिक्स का पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर शो ‘ये काली काली आंखें’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है, जानें इस शो की स्ट्रीमिंग डेट और इसके कास्ट की पूरी जानकारी.
OTT Adda: नेटफ्लिक्स का हिट शो ‘ये काली काली आंखें’ फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है. इस शो का दूसरा सीजन अब कुछ ही दिनों में स्ट्रीम होने वाला है. रोमांटिक थ्रिलर जॉनर की इस कहानी में एक बार फिर नए ट्विस्ट, नए चेहरे और अनगिनत रहस्यों से भरपूर एडवेंचर का मजा मिलेगा.
रिलीज डेट और कौनसे OTT प्लेटफार्म पर देखें
‘ये काली काली आंखें’ का सीजन 2 नवंबर 22, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. इस अपडेट को नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “कहानी में आ रहा है एक नयामोड़, नए चेहरे और कुछ पुराने राज ❤️🔥 ये काली काली आंखें सीजन 2, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर से!”
स्टोरीलाइन : पूर्व को मारने का फैसला और विक्रांत की कहानी
इस सीरीज की कहानी विक्रांत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसकी लवर शिखा के बजाय पूरवा से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था. लेकिन परिस्थितिया तब और ड्रामेटिक हो जाती हैं, जब विक्रांत अपनी पुरानी जिंदगी वापस पाने के लिए पूरवा को मारने का फैसला करता है. इस सब के बाद कहानी में जो होगा, वह जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना ही पड़ेगा.
कास्ट और प्रोडक्शन की डिटेलिंग
इस बार भी शो के लीड किरदार वही हैं, इसमें ताहिर राज भसीन विक्रांत सिंह चौहान के रूप में, श्वेता त्रिपाठी शिखा के रूप में, सुर्या शर्मा धर्मेश के रूप में और आंचल सिंह पूरवा अवस्थी के रूप में नजर आएंगी. साथ ही गुरमीत चौधरी, सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह, सुनीता राजवाड़े और हेतल गड़ा जैसे कलाकार भी इंपोर्टेंट रोल प्ले करते नजर आयेंगे. इस सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है, जो इसके प्रोडूसर भी हैं, शो की राइटिंग उमेश पडालकर, सिद्धार्थ सेनगुप्ता, अनहता मेनन और वरुण बडोला ने की है. शो का म्यूजिक शिवम सेनगुप्ता और अनुज दनैत ने तैयार किया है, जबकि छायांकन मुरजी पगड़िवाला द्वारा किया गया है.
Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में
Also read:OTT Adda: ये 5 फिल्में जो आपको रहेंगी लंबे समय तक याद, सिखाएंगी कई बड़ी बातें
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस