18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले से भी ज़्यादा मज़ेदार अंदाज़ में दिखेगी ये मोस्ट-अवेटेड फ़िल्म, नई झलक के साथ आई ये अपडेट

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल आ रहा है. इस बार हर्षवर्धन राणे की जगह सनी कौशल ने ले ली है. पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज से जुड़ी जानकारी मेकर्स ने जारी की है.

2021 में रिलीज हुई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में प्यार, विश्वासघात और अपराध की एक दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी.

अब फिल्म के सीक्वल, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर और इसका फर्स्ट लुक साझा किया था. अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर की रिलीज पर अपडेट दिया है.

ट्रेलर रिलीज की तारीख

फिर आई हसीन दिलरुबा‘ एक बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं. मेकर्स की तरफ से इन किरदारों वाला एक नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. पोस्टर में तापसी को सनी को पकड़े देखा जा सकता है और विक्रांत के हाथों से खून बह रहा है. उन्हें एक नाव पर बैठे देखा जा सकता है जिसके आसपास एक मगरमच्छ है. इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म के बारे में

रानी और रिशु की प्रेम कहानी एक बार फिर दर्शकों को डराने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म में सनी कौशल अभिमन्यु और जिमी शेरगिल मृत्युंजय की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी जयप्रद देसाई ने संभाली है. वहीं इसकी कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है. ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को कनिका ढिल्लों और शिव चानना ने को-प्रोड्यूस किया है. बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में ‘हसीन दिलरुबा’ नाम से रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT: फिर टपकेगा खून, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म

Also Read- ये रोमांटिक फिल्म आज ही देखें अपने पार्टनर के संग, रिश्ता होगा और मज़बूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें