12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OTT Release This Week: ‘महाराज’ से लेकर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ तक… इस हफ्ते गर्दा उड़ाने आ गई हैं ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: इस हफ्ते आपके एंटेरटेनमेंट का पूरा बंदोबस्त करके हम आए हैं. इस लिस्ट में दर्शकों के पसंद के सभी सीरीज, शोज और फिल्म शामिल है.

OTT Release This Week: OTT प्लेटफॉर्म पर रोज-रोज अच्छे वेब सीरीज और शोज की तलाश में हो चूकें हैं बोर? तो ठहर जाएं. क्योंकि आज हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रीलीज हुई सभी लेटेस्ट सीरीज और शो कि लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखने से आप खुद को बिल्कुल रोक नहीं पाएंगे और झट से अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होकर इन्हें देखने बैठ जाएंगे. इस लिस्ट में महाराज से लेकर कोटा फैक्ट्री और बिग बॉस शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन सीरीज और शोज को कहां देख सकते हैं.

महराज

महाराज कल 21 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर रीलीज हो चुकी है. यह फिल्म रीलीज डेट को लेकर काफी विवादों मे चल रही थी, जिसके बाद फाइनली इस फिल्म ने एंट्री ले ली है. यह फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान की है. फिल्म का निर्देशन मल्होत्रा पी सिद्धार्थ ने किया है. जिसमें जुनैद खान के साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में शालिनी पांडे, शरवरी वाघ भी नजर आएंगे.

बिग बॉस ओटीटी 3

जिओ सिनेमा पर बिग बॉस अपने टास्क कि भरमार लेकर एंट्री ले चूकें हैं. इस बार शो के होस्ट अनिल कपूर होंगे. शो में नागिन फेम पॉलोमी दास, रैपर नैजी, बॉक्सर नीरज गोयत, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका, सना सुल्तान, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, ऐक्टर साई केतन राव और अन्य नजर आएंगे.

Also Read: बिग बॉस ओटीटी 3: फैन्स को आयी एल्विश यादव की याद

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लास्ट एपिसोड नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाला है. इस एपिसोड के गेस्ट ऐक्टर कार्तिक आर्यन और उनकी मां होने वाली हैं. लेकिन उदास होने वाली बात नहीं है क्योंकि शो का दूसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है.

कोटा फैक्ट्री सीजन 3

कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है. जिसमें जीतू भईया एक बार फिर मोटीवेशन का पिटारा लेकर आए हैं. इस सीरीज को हर स्टूडेंट अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर देख सकता है.

Also Read: Kota Factory Season 3 Review: जीतू भईया लेकर आए हैं इमोशंस का रोलर कोस्टर, जानते हैं यूजर्स को कैसी लगी सीरीज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel