OTT Releases: रवि तेजा की मिस्टर बच्चन से लेकर सेक्टर 36 तक, ओटीटी पर बवाल काटने आ गई हैं ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases: ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज की बौछार हो रही है. ऐसे में अगर आप भी इनका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि इस हफ्ते कौन कौन सी फिल्में व सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

By Sheetal Choubey | September 13, 2024 12:26 PM
an image

OTT Releases: सितंबर के महीने की शुरुआत काफी बंपर रही. महीने के पहले हफ्ते हमने अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ से लेकर एक्शन-थ्रिलर फिल्म किल और रितेश देशमुख की विस्फोट जैसी दमदार फिल्मों और सीरीज का आनंद उठाया. ऐसे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि एंटरटेनमेंट का कोटा पूरा हो गया है, तो आप गलत हैं क्योंकि ओटीटी के दूसरे हफ्ते भी कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जिन्हें आप वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके नाम.

बैड न्यूज

विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. वहीं, फिल्म को प्रोड्यूस अमृतपाल सिंह बिंद्रा अपूर्वा मेहता और करण जौहर ने मिलकर किया है. अब यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को हंसी के ठहाके लगवाने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Also Read: OTT Adda: इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को देख, जान हलक में आ जाएगी

Also Read: OTT Adda: ये 5 वजह बनाती है विस्फोट को मस्ट वॉच फिल्म

सेक्टर 36

विक्रांत मेसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम-थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं. यह फिल्म सेक्टर 36 की सच्ची घटना पर आधारित है.

मिस्टर बच्चन

अजय देवगन की फिल्म रेड की रीमेक फिल्म मिस्टर बच्चन के मुख्य भूमिकाओं में रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी. लेकिन अब इस फिल्म की बढ़ती डिमांड के बाद फिल्म को 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.

एमिली इन पेरिस 4 पार्ट 2

नेटफ्लिक्स की अमेरिकन ड्रामा सीरीज एमिली इन पेरिस के चौथे सीजन का 2 पार्ट नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर को आ गया है. इस सीरीज के दूसरे भाग में दिखाया जाएगा की कैसे एमिली रोम में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को संभालती है.

बर्लिन

अतुल सभरवाल की स्पाई-थ्रिलर फिल्म बर्लिन 13 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी. फिल्में मुख्य भूमिका निभाते अपारशक्ति खुराना और इश्वक सिंह नजर आएंगे. फिल्म की कहने इश्वक के इर्द में घूमती है, जो गूंगा और बहरा है. इश्वक को विदेश का जासूस होने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया जाता है.

Exit mobile version