23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

OTT Releases This Week: वीकेंड आ चुका है और इन-दिनों पूरे देश में गर्मी का सितम भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी छुट्टियों को एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं, ओटीटी पर इन नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं.

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप कभी भी और कहीं भी इंटरेस्टिंग शोज को घर बैठे देख सकते है. इस वीकेंड भी कई नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.

Gaanth
Gaanth Chapter 1 Jamnaa Paar

गांठ चैप्टर 1 जमना पार (Gaanth Chapter 1 Jamnaa Paar)
गांठ चैप्टर 1 जमना पार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज की कहानी एक इन्स्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम गदर सिंह है, जो सनी के मौत का कारण बनता है. इस सीरीज में 8 एपिसोड है.

Bridgerton Season
Bridgerton season 3 Part 2

ब्रिजर्टन सीजन 3 भाग 2 (Bridgerton season 3 Part 2)
हिट नेटफ्लिक्स ड्रामा के इस पार्ट में कॉलिन और पेनेलोप के लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस सीजन में निकोला कॉउघलन, ल्यूक न्यूटन जैसे मशहूर किरदार शामिल है.

Also Read- Commander Karan Saxena OTT: गुरमीत चौधरी की वेब सीरीज इस ओटीटी पर होगी रिलीज, फ्री में देखने के लिए अभी नोट कर लें डेट

Luv Ki Arrange Marriage
Luv ki Arrange Marriage

लव की अरेंज मैरिज (Luv ki Arrange Marriage)
लव की अरेंज मैरिज एक रोमांटिक कामेडी शो है, जो जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात करें तो इसमें लव और इशिका की लवस्टोरी को दिखाया गया है, जो एक दूसरे संग शादी करना चाहते हैं, लेकिन कहानी एक अलग ही ट्विस्ट पर आपको ले जाएगी. वीकेंड पर जरूर एंजॉय करें.

Also Read- वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो OTT पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

Four Boys
Ott releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी 7

द बॉयज सीजन 4 (The Boys Season 4)
कार्ल अर्बन, जैक कुआइड और एंटनी स्टारर सीरीज, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. नए कलाकारों में वैलोरी करी और सुसान हेवर्ड दो नए सुपरहीरो, फायरक्रैकर और सिस्टर सेज के रूप में हैं.

Ott Releases This Week 1 1
Do Aur Do Pyaar

दो और दो प्यार (Do Aur Do Pyaar)
शीर्षा गुहा ठाकुरता की यह शो दो कपल्स की है, जो बारह साल के लव मैरिज के बाद एक दूसरे से बोर हो कर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठते है. विद्या बालन, प्रतीक गांधी की फिल्म दो और दो प्यार आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Sisterhood
Sisterhood

सिस्टरहुड
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू की भूमिका निभाने वाली निधि भानुशाली की सीरीज सिस्टरहुड अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी की बात करें तो इसमें चार बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं, जिन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है.

Also Read- Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन की फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, वीकेंड में जरूर करें एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें