13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Trending Movie: OTT पर ट्रेंड हुई ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म, लोगों को खूब आ रहा पसंद

OTT Trending Movie: तमिल एक्टर अरुलनिथि और प्रिया भवानी शंकर स्टारर की फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ साल 2015 में आई फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी’ का सीक्वल है. इस हॉरर फिल्म को लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं.

OTT Trending Movie: अब फिल्में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज हो रही है जिसे लोग खूब प्यार भी दे रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर कई सारी फिल्में स्ट्रीम हो चुकी है. उन्हीं फिल्मों में ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’. इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म को नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. जो लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो वे इसे जी5 पर देख सकते हैं.

2015 में आई फिल्म का सीक्वल

तमिल एक्टर अरुलनिथि और प्रिया भवानी शंकर स्टारर की फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ साल 2015 में आई फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी’ का सीक्वल है. इस हॉरर फिल्म को लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. अगर आप भूतिया फिल्म देखते हैं तो इस ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ को देख सकते हैं.

क्या है ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ की कहानी?

फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ की कहानी एक सर्वाइवर सैम रिचर्ड की कहानी पर है जो सुसाइड कर लेता है. लेकिनउसकी पत्नी डेबी को अपने पति की आत्मा दिखाई देती है और यहीं से फिल्म शुरू हो जाती है. यह फिल्म का क्लाइमैक्स काफी जबरदस्त है, जो साल 2027 की कहानी तक जाकर खत्म होती है. ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ फिल्म को IMDb पर 7 की रेटिंग दी गई है.

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 Tamil (@zee5tamil)

View this post on Instagram

A post shared by BTG Universal (@btguniversalofficial)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें