Loading election data...

अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप अनइंस्टाल करें, 700 से ज्यादा लोगों ने दायर की ऑनलाइन याचिका

Amitabh Bachchan एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन और उद्योगपति आनंद महिंद्रा से अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप को हटाने के लिए कहा गया है.

By Divya Keshri | April 27, 2020 11:43 AM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके लाखों की तादाद में फैन हैं. अब हाल ही में एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है, जिसमें अमिताभ बच्चन और उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप को हटाने के लिए कहा गया है.

Also Read: Amitabh Bachchan के घर में घुसा चमगादड़, तो एक्टर बोले- कोरोना पीछा ही नहीं छोड़ रहा

याचिका दायर करने का कारण बताते हुए ये लिखा गया है कि एक मेगास्टार और एक प्रसिद्ध उद्योगपति व्हाट्सएप के माध्यम से फेक न्यूज और अजीब कन्टेट के शिकार हो रहे हैं. हमें उन दो सज्जनों की गरिमा का ख्याल रखना हैं. इस याचिका के माध्यम से हम मार्क जुकरबर्ग से उनके नंबरों पर व्हाट्सएप को निष्क्रिय करने का अनुरोध कर रहे हैं.

इस ऑनलाइन याचिका पर अब ​​तक 700 से अधिक लोगों द्वारा हस्ताक्षर किया जा चुका हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन ने इस ऑनलाइन याचिका या ट्विटर ट्रेंड पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, जैसे ही ऑनलाइन याचिका दायर की गई, कुछ ही समय में ट्विटर पर ये ट्रेंड करने लगा. इसके साथ ही “अनइंस्टॉल व्हाट्सएप” भी ट्रेंड कर रहा है. वहीं, एक यूजर ने अनइंस्टॉल व्हाट्सएप क्यों करें, इस पर जानकारी भी दी.

बता दें कि पिछले महीने कम से कम दो बार ऐसा हुआ कि अमिताभ बच्चन फर्जी खबरों के शिकार हो गये. उन्होंने पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ताली और शंख बजाने से होने वाले कंपन से कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो जाएगा या नष्ट हो जाएगा क्योंकि यह ‘अमावस्या’ का दिन है. इसके बाद अमिताभ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. बाद में अमिताभ बच्चन ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वालों का आभार जताने के लिए ताली बजाने या थाली बजाने की अपील की थी. इसकी गलत व्याख्या करते हुए कई फेक न्यूज आई थीं. इसी कड़ी में बच्चन का ट्वीट आया था.

दूसरा बिग बी ने ट्वीट किया था मरीज जब ठीक हो जाए, तब भी उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रहता है. ऐसे व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां अगर दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने या हमारे द्वारा छू जाने वाली सतह पर बैठ जाएं तो यह वायरस और फैल सकता है.

Exit mobile version