19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pasoori गाने का रिमेक सुन भड़के शोएब अख्तर, सोशल मीडिया पर रिएक्शन हुआ वायरल

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के गाने ‘पसुरी नु’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तानी सॉन्ग पसुरी के इस रिमेक गाने को लेकर क्रिकेटर ने एक ट्वीट पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

Shoaib Akhtar Reacts On Pasoori Remake: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘पसूरी नु’ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म निर्माता ने हाल ही में ये गाना रिलीज किया है, जो साल 2022 में आए सुपरहिट पाकिस्तानी सॉन्ग पसूरी का रीमेक है. सॉन्ग के रिलीज होने के बाद से ही भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के लोग भी इस रीमेक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस रीमेक पर तंज कसा है. इसी रिमेक गाने को लेकर क्रिकेटर ने एक ट्वीट पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

शोएब अख्तर ने पसूरी रिमेक का उड़ाया मजाक

दरअसल, पसूरी के ओरिजिनल गाने को पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है. कोक स्टूडियो ने इसे प्रेजेंट किया था, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया. ओरिजिनल सॉन्ग को पसंद करने वाले सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के पसुरी नु को लगातार ट्रोल कर रहे है. हालांकि, कार्तिक आर्यन का यह रिमेक गाना भी सोशल मीडिया पर यह गाना काफी वायरल भी हुआ है. इसके अलावा इस गाने पर अच्छे और बुरे कमेंट्स भी आए है. इस बीच शोएब अख्तर ने ट्विटर पर इस रिमेक पर रिएक्ट करते हुए पंजाबी में कहा कि ये क्या डिजास्टर बना दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ऐ की पसूरी पाई ऐ.’

वहीं शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर नेटिजन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. क्रिकेटर के पोस्ट को अब तक लगभग 6000 लोग लाइक कर चुके है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘बेड़ा गर्क करके रख दिया.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पाकिस्तान के पसूरी का पसूरा कर दिया इन्होंने.’

2022 का सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला सॉन्ग था पसूरी

बता दें कि पसूरी का ओरिजिनल वर्जन 2022 में रिलीज हुआ था. इसे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया है. कोक स्टूडियो ने इसे प्रेजेंट किया है. पसूरी यूं तो पाकिस्तानी सॉन्ग है, लेकिन इसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. ये 2022 का सबसे अधिक सर्च किए जाना वाला सॉन्ग था. रिलीज के बाद से ही इसे 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सत्यप्रेम की कथा के बारे में बात करें तो ये 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्टर कर रहे हैं. वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. सत्यप्रेम की कथा में भूल भूलैया 2 की सुपरहिट जोड़ी कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं

Also Read: Pasoori गाने को लेकर अरिजीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ी गाली खा लेंगे… लेकिन नेक काम करने में कभी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें