11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक ने मां की निजी जिंदगी को लेकर किया खुलासा- इतना सहने के बाद भी वो टूटी नहीं….

Palak Tiwari reveals mom Shweta Tiwari personal struggles: टीवी अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को लोकप्रिय टीवी शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' से खासा पहचान मिली थी. इसके बाद भी वह कई टीवी सीरीयल्‍स में नजर आईं. हालांकि निजी जिंदगी को लेकर वह अक्‍सर चर्चा में रहीं. हाल ही में श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने मां की निजी जिंदगी के बारे में कई बातें शेयर कीं.

टीवी अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को लोकप्रिय टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ से खासा पहचान मिली थी. इसके बाद भी वह कई टीवी सीरीयल्‍स में नजर आईं. हालांकि निजी जिंदगी को लेकर वह अक्‍सर चर्चा में रहीं. हाल ही में श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने मां की निजी जिंदगी के बारे में कई बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने जिंदगी में उतार चढ़ाव देखे और इतना सहने के बाद भी वो टूटी नहीं.

श्‍वेता तिवारी ने राजा चौधरी के साथ तलाक के बाद अभिनव कोहली संग शादी की थी. लेकिन पिछले साल ही श्‍वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. बता दें कि, पलक, श्‍वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. दोनों के बीच एक खासा बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

हाल ही में पलक तिवारी ने पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे उनकी मां ने अपने निजी जीवन में संघर्षों का सामना किया और एक विजेता के रूप में सामने आईं. उन्‍हें अपनी मां पर गर्व है.उन्‍होंने कहा,’ बचपन में जब वह मेरे स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के आया करती थीं तो मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ था. ऐसा महसूस कराने के लिए यह जरूरी नहीं होता कि आपके माता-पिता फेमस हो. उनका प्यार आपको इसकर एहसास कराता है.’

उन्होंने कहा कि, मैंने मां को कई बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा है. पलक ने कहा कि, निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं. मैंने मां को कई चीजों से गुजरते देखा है. मैं जितना ज्‍यादा मैं इसके बारे में सीखती हूं, उतना ही मैं पसंद करती हूं, वह कितनी समझदार है? वह किस तरह से इसे हैंडल करती है?”

Also Read: Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari ने घर में करवाया कातिलाना फोटोशूट, फैंस बोले- Indian Kylie Jenner

पलक ने कहा कि, उन्‍होंने कभी किसी कठिन समय को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि, जब भी हम मुश्किलों से घिरे होते हैं, मन में कुछ कड़वाहट आ जाती है, लेकिन मम्मी ने वह कड़वाहट नहीं आने दी.

गौरतलब है कि, पलक, श्‍वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. राजा चौधरी ने शराब के नशे में श्‍वेता से मारपीट करता था. श्‍वेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजा अक्‍सर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. जिसके बाद श्‍वेता ने राजा से तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2013 में श्‍वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें