Jaadugar Trailer: पंचायत 2 के ‘सचिव जी’ अब बने मैजिशियन, जितेंद्र कुमार की फिल्म Jaadugar का ट्रेलर रिलीज

जितेंद्र कुमार की फिल्म जादूगर का ट्रेलर आज नेटफिलक्स ने जारी कर दिया है. ये फिल्म 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में जावेद जाफरी भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2022 1:39 PM

Jaadugar | Official Trailer | Jitendra Kumar, Jaaved Jaaferi, Arushi Sharma | Netflix India

panchayat 2 fame Jitendra Kumar Jaadugar trailer: एक्टर जितेंद्र कुमार की स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म जादूगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें वो मैजिक मीनू का रोल निभाते दिखेंगे. उनके अपोजिट अरुशी शर्मा है. फिल्म में वो एक जादूगर का किरदार निभा रहे है, जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. उनके चाहने वालों को उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा. ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनके कोई एथलेटिक प्रतिभा नहीं है. मैजिक मीनू को फुटबॉल मैच जीतकर उस लड़की को साबित करना है कि वो उससे प्यार करता है. मूवी में जावेद जाफ़री फुटबॉल टीम के कोच बने है. समीर सक्सेना द्वारा निर्देशित और विश्वपति सरकार द्वारा लिखित ये फिल्म 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. जितेंद्र ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर कर लिखा, मैं मीनू रातों की नींद छीनूं. वहीं, इससे पहले जितेंद्र कुमार पंचायत 2 में नजर आए थे. इसमें वो सचिव जी बने थे. ये वेब सीरिज सुपरहिट साबित रही. इसका पहला पार्ट भी दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. इसके अलावा एक्टर को कोटा फैक्ट्री सीजन 2 भी देखा गया था.

Next Article

Exit mobile version