20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Season 2: 40 साल पहले ऐसे दिखते थे के प्रधान जी और मंजू देवी, इतने साल में कुछ नहीं बदला

Panchayat Season 2: पंचायत 2 में पंचायत प्रधान की प्रधान मंजू देवी और प्रधान पति की 40 साल पुरानी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तसवीर में दोनों ने दोनों ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है.

Panchayat Season 2: वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ इन दिनों लाइमलाइट में छाया हुआ है. सीरीज के कई सीन और डायलॉग ऐसे है जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए. फुलेरा गावं की कहानी कहती ये सीरिज कई मायनों में काफी खास है. एक्टिंग की बात करें तो प्रधान जी के रोल में रघुवीर यादव और मंजू देवी के किरदार में नीना गुप्ता ने कमाल कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हो दोनों अपने जवानी के दिनों में कैसे दिखते थे.

‘पंचायत 2’ मंजू देवी और प्रधान पति

‘पंचायत 2’ में पंचायत प्रधान की प्रधान तो मंजू देवी है, लेकिन काम उनके पति संभालते है. शो में दोनों की प्यारी नोंक-झोंक और समझदारी देखने लायक है. इस बीच नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की करीब 40 साल पुरानी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये तसवीर उनकी जवानी के दिनों की है.


नीना गुप्ता ने शेयर की थी ये तसवीर

इस फोटो को साल 2020 में नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, जब प्रधान और प्रधान पत्नी जवान थे. रघुवीर औऱ मैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही है. उनके बाल खुले हुए है और उन्होंने गले में एक चोकर पहना हुआ है.

साल 1982 में ली गई थी फोटो

इस तसवीर में रघुवीर यादव औऱ नीना गुप्ता दोनों ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है. शायद ये तसवीर किसी शो के दौरान साल 1982 में ली गई थी. वहीं, इसी तसवीर के साथ किसी ने पंचायत वाले मंजू और प्रधान दी की फोटो मिलाकर कोलाज बना दिया. ट्विटर पर ये तसवीर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, पंचायत 2 में आप दोनों को देख कर अच्छा लगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, इतने साल में कुछ नहीं बदला.

Also Read: Panchayat 2 में फुलेरा गांव की सरपंच मंजू देवी का रोल मिलने पर ऐसा था नीना गुप्ता का रिएक्शन
पंचायत 2 इस दिन हुआ था रिलीज

गौरतलब है कि पंचायत 2 में सचिव जी के रोल में जितेन्द्र कुमार है. पंचायत सीजन वन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज़ हुई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसका दूसरा सीजन 18 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. इस बार सीजन में मंजू देवी और प्रधान पति की बेटी ‘रिंकी’ की एंट्री हुई है, जिसका रोल सानविका निभा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें