Panchayat 3: सचिव जी से लेकर मंजू देवी तक, जानिये कितने पढ़ें-लिखे हैं पंचायत 3 के आपके फेवरेट स्टार्स
Panchayat 3 Education Qualifications: पंचायत 3 तो लगभग सभी ने अमेजन प्राइम वीडियो पर देख ली होगी. इस सीरीज को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. आइये जानते हैं इस सीरीज में मौजूद आपके स्टारकास्ट रियल लाइफ में कितने पढ़ें-लिखे हैं.
Panchayat 3 Education Qualifications: पंचायत सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है, फैंस ने तीसरे सीजन को खूब प्यार दिया है. इसकी जबरदस्त कहानी से लेकर बेहतरीन स्टारकास्ट सबकी बहुत बड़ी फैन-फॉलोइंग है. इसमें अभिषेक त्रिपाठी के रूप में जितेंद्र कुमार, बृज भूषण दुबे के रूप में रघुबीर यादव, मंजू देवी के रूप में नीना गुप्ता और विकास के रूप में चंदन रॉय हैं. दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज का निर्देशन किया, वहीं स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी थी और टीवीएफ की ओर से निर्मित थी. अप्रैल 2020 में प्राइम वीडियो पर पहले सीजन का प्रीमियर कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. दूसरा सीजन 2022 में आया था. कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फुलेरा गांव का सचिव बन जाता है.
जीतेन्द्र कुमार
जितेंद्र कुमार की एक्टिंग जितनी जबरदस्त है, उतने ही वह रियल लाइफ में टैलेंटेड है. एक्टर आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ ग्रैजुएशन किया है. एक्टिंग में कदम रखने से पहले, वह अपने कॉलेज के दिनों में नाटक किया करते थे. वहां से उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा और वह कई पॉपुलर वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
रघुवीर यादव
रघुबीर यादव ने नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पढ़ाई की, जो लीडिंग थिएटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन में से एक है. उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों में काफी काम किया है. जिसमें लगान, जग्गू की लालटेन, भौंरी जैसी मूवीज मौजूद है.
नीना गुप्ता
सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है. एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनके पास संस्कृत में मास्टर डिग्री है और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से भी पढ़ाई की है. वह अपनी मल्टीटेलेंटेड प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं.
चंदन रॉय
चंदन रॉय ने आईआईएमसी से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री पूरी की. वेब सीरीज और फिल्मों में पहचान बनाने से पहले उन्होंने थिएटर में बड़े पैमाने पर काम किया है. दरअसल इस बार, पंचायत 3 राजनीतिक हो गई है, क्योंकि यह शो ग्रामीण भारत की राजनीति और नौकरशाही को बारीकी से दिखाता है. चंदन कुमार की ओर से लिखित और निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की ओर से प्रस्तुत, यह शो भावनाओं की एक साइनसोइडल लहर के रूप में आता है. यह आपको रुलाता है, हंसाता भी है.