Panchayat 3 में नजर नहीं आएंगे जितेन्द्र कुमार? राइटर चंदन कुमार ने कही ये बात

पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने बताया कि पंचायत का सीजन 3 कब आएगा. चंदन ने कहा कि, लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि हमने कुछ सीज़न की योजना बनाई है. बता दें कि दोनों पार्ट दर्शकों को काफी पसन्द आया था.

By Divya Keshri | May 14, 2023 4:42 PM
an image

टीवीएफ (TVF) की लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) सुपरहिट हुई थी. इस सीरीज के दोनों पार्ट ने धूम मचा दिया था, जिसके बाद दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है. सीरिज में जितेन्द्र कुमार मे मुख्य भूमिका निभाया था. इसके अलावा इसमें नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सानविका ने भी अहम किरदार प्ले किया था. कुछ समय पहले सुनने को मिला था कि जितेन्द्र की टीवीएफ से कुछ अनबन हो गई थी. इस पर अब पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पंचायत का सीजन 3 कब आएगा?

पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने बताया कि पंचायत का सीजन 3 कब आएगा. चंदन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि, लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि हमने कुछ सीज़न की योजना बनाई है. उन्होंने ये भी कहा कि तुरंत सीजन लॉन्च करना संभव नहीं होगा, लेकिन इससे पहले कि लोग हमारे शो को भूलने लगें, हम अगला सीजन लेकर आ जाएंगे.

पंचायत 3 की कहानी कैसी होगी?

पंचायत सीजन 3 की कहानी कैसी होगी. इसपर चंदन कुमार ने बताया कि, सभी लूज एंड को बांध दिया जाएगा. शो में स्थानीय राजनीति दिखाया जाएगा, जिसकी एंट्री पिछले सीजन हो चुकी है. अभिषेक और सरकारी परीक्षाओं के बारे में उसकी कहानी आगे बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम ने फैंस की थ्योरीज पर भी ध्यान दिया है. हालांकि ज्यादा चीजें पहले से ही तय हो चुकी है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के पास है कितनी संपत्ति? जानें एक्ट्रेस की Net Worth

Panchayat 3 में नजर नहीं आएंगे जितेन्द्र कुमार?

कुछ समय पहले जितेंद्र कुमार और टीवीएफ के अनबन की खबरें आई थी. खबरें थी कि वो इस सीजन शो में नजर नहीं आएंगे. इसपर पंचायत के राइटर चंदन कुमार ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, नहीं, सब ट्रैक पर है. बता दें कि पंचायत 2 में सचिव जी के रोल में जितेन्द्र कुमार है. पंचायत सीजन वन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसका दूसरा सीजन 18 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था.

Exit mobile version