Panchayat 4: ओटीटी पर सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक पंचायत, इस साल की शुरुआत में अपने तीसरे सीजन के साथ लौटा. फुलेरा में सेट शो के तीनों सीजन ब्लॉकबस्टर हुए थे. सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है, जो बेहतर नौकरी के अवसर की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक दूरदराज के गांव में एक पंचायत कार्यालय में सचिव के रूप में नौकरी करता है. अब चौथे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कब से शुरू होगी पंचायत 4 की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो, “पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग 25 अक्टूबर से शुरू होगी.” रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह शो अपने लोकप्रिय किरदारों के साथ वापस आएगा, जिनमें जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे उर्फ प्रधान पति), नीना गुप्ता (मंजू देवी), फैसल मलिक (प्रह्लाद), चंदन रॉय (विकास शुक्ला), सांविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (भूषण), अशोक पाठक (बिनोद), सुनीता रजवार (क्रांति देवी) और धोखेबाज विधायक का किरदार निभाने वाले पंकज झा शामिल हैं. इसके अलावा सीजन 3 में एक सीन में सांसद की भूमिका में नजर आए स्वानंद किरकिरे की भी इस बार अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं.
पंचायत 4 को लेकर क्या आया बड़ा अपडेट
रिपोर्ट में आगे कहा गया, “निर्माता पंचायत सीरीज को दर्शकों को सुपर एंटरटेनिंग बनाने वाले हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि नए सीजन से दर्शकों को काफी उम्मीदें है. यह एक ऐसी सीरीज है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है. अब तक आए सभी सीजन ब्लॉकबस्टर रहे हैं, इसलिए निर्माताओं ने सीजन 4 की स्क्रिप्ट पर कड़ी मेहनत की है, ताकि यह सुनिश्चित कर सके कि यह फैंस को पसंद आए.”
पंचायत के निदेशक ने पंचायत सीजन 4 को लेकर क्या कहा
पंचायत के निदेशक, दीपक कुमार मिश्रा ने पीटीआई से बात करते हुए खुलासा किया था कि लोकप्रिय कॉमेडी-ड्रामा सीरीज पंचायत के कम से कम दो और सीजन पर काम चल रहा है, और क्रू ने पहले ही चौथे सीजन का निर्माण शुरू कर दिया है. पंचायत का पहला सीजन 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज हुआ था, जबकि सीजन 2, 2 साल के अंतराल के बाद 18 मई, 2022 को रिलीज हुआ था. सीजन 3 भी दो साल के अंतराल के बाद रिलीज होगा.
Also Read- Panchayat 3 Review: पंचायत 3 में कहानी सियासी ज्यादा लेकिन मनोरंजन भी है भरपूर