Delhi Crime से लेकर Panchayat तक, OTT पर अभी देखें ये मजेदार वेब सीरीज, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है, हालांकि कभी-कभी काफी कन्फ्यूजन हो जाता है कि क्या देखें क्या नहीं. ऐसे में आज हम आपको कुछ धांसू सीरीज के नाम बताएंगे.

By Ashish Lata | April 2, 2024 4:55 PM

आजकल के समय में बेव सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग घर बैठकर फैंमिली संग मूवीज और वेब सीरीज एंजॉय करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपको फुल ऑन टाइमपास होगा.

Kota factory

कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री की कहानी कोटा में सेट की गई है. इसमें वैभव पांडे IIT-JEE क्लियर करने के जी तोड़ मेहनत करता है. इस ड्रामा-कॉमेडी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Delhi crime

दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसमें दिल्ली में हुए गैंगरेप और हत्या की कहानी और कैसे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था वो दिखाया है. इस क्राइम-ड्रामा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Bandish bandits

बंदिश बैंडिट्स
बंदिश बैंडिट्स एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. इसे आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है. सीरीज में ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी लीड रोल में नजर आ रही है. यह सीरीज आपको अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.

Panchayat

पंचायत
पंचायत में जीतेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसकी कहानी अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) नाम के एक लड़के की है, जिसकी पोस्टिंग गांव में हो जाती है. इसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Broken but beautifull

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को साल 2018 में रिलीज किया गया था. इस रोमांटिक वेब सीरीज को एकता कपूर ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी दो लोगों के बीच प्यार, दिल टूटने और कभी न खत्म होने वाले प्यार की कहानी के आगे पीछे घूमती है. आपको यह सीरीज जी5 पर मिल जाएगी.

Made in heaven

मेड इन हेवन
मेड इन हेवन एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है. इसमें तारा और करण के जीवन को दिखाया है, जो दिल्ली में वेडिंग प्लॉनर हैं. आपको यह सीरीज अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.

Also Read- सस्पेंस थ्रिलर देखने के हैं शौकीन, तो अभी OTT पर देख डाले एनिमल जैसी ये 7 फिल्में, ट्विस्ट-टर्न देख चकरा जाएगा सिर

Next Article

Exit mobile version