23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Tamil Remake: टीवीएफ लेकर आ रहा है ‘पंचायत’ का तमिल रीमेक, ये कॉमेडियन निभाएंगे सचिव जी का किरदार, जानें पूरी डिटेल

Panchayat Tamil Remake: जितेंद्र कुमार की पंचायत आई पसंद, तो उसके तमिल रीमेक के लिए तैयार हो जाइए. टीवीएफ की निर्मित यह सीरीज 20 सितंबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है.

Panchayat Tamil Remake: अमेजॉन प्राइम की पसंदीदा वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तमिल वर्जन आ गया है. इसका टाइटल ‘थलाइवेटियां पालयम’ है. सीरीज की कहानी तमिलनाडु के एक गांव की है. सीरीज के सचिव जी का किरदार स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक कुमार निभा रहे हैं. इनके अलावा सीरीज में चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियति, आनंद सामी और पॉल राज समेत कई कलाकार नजर आएंगे. यह कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 20 सितंबर को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

थलाइवेटियां पालयम की कहनी क्या है?

अगर आपने जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज देखी है, तो आपको इसकी कहानी पता चल ही गई होगी. लेकिन जिन्होंने अब तक यह सीरीज नहीं देखी और उन्हें अगर तमिल समझ आती है तो बता दें कि इस सीरीज की कहानी चेन्नई से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिद्धार्थ यानी अभिषेक कुमार के इर्द गिर्द घूमती है, जिसकी पोस्टिंग बतौर सचिव थलाइवेटियान पालयम के सुदूर गांव में हुआ है. वह भले इस गांव में बिना इच्छा के आता है, लेकिन यहां रहते रहते वह उनसे घुलने मिलने लगता है और उनकी समस्यों को दूर करता है. इस दौरान कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे देखते देखते आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जायेंगे.

Also Read: Panchayat 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, डायरेक्टर ने बताया कहा तक पहुंचा है वेब सीरीज का काम

Also Read: Panchayat 3: सचिव जी से लेकर मंजू देवी तक, जानिये कितने पढ़ें-लिखे हैं पंचायत 3 के आपके फेवरेट स्टार्स

सीरीज और एक्टर के बारे में

थलाइवेटियां पालयम सीरीज कुल 8 एपिसोड की है, जिसे टीवीएफ ने प्रोड्यूस किया है. एक्टर की बात करें तो अभिषेक कुमार कॉमिकस्तान के तमिल वर्जन के विनर हैं. साथ ही वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और एक स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें