11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pandya Store एक्ट्रेस शाइनी दोशी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, फैंस ने कमेंट में लिखा दिल चुरा लेनेवाली तसवीर…

Pandya Store actress Shiny Doshi glamorous photo in transparent dress viral on social media fans crazy bud : टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi )इन दिनों किंशुक महाजन के साथ सीरियल पांड्या स्टोर (Pandya Store)में नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में ब्लू फ्लोरल बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं.

Shiny Doshi latest photo : टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi )इन दिनों किंशुक महाजन के साथ सीरियल पांड्या स्टोर (Pandya Store)में नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में ब्लू फ्लोरल बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस एक वाटर बेब हैं और वो इस तसवीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ ऑफ व्हाइट कलर का श्रग पहना है और उन्हें और दिलकश दिखा रहा है. उन्होंने हैट पहना है और ओपन हेयर में नजर आ रही हैं.

इन तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, बेहद स्टनिंग लग रही है आप, दिल चुरा लेनेवाली तसवीर. एक और यूजर ने लिखा, ऑल द बेस्ट, आपको नये एपिसोड के लिए शुभकामनाएं. एक और यूजर ने लिखा, मैं बस यही कहूंगा आप बेहद खूबसूरत हो. एक और यूजर ने लिखा, उफ्फ ये अदा. एक और यूजर ने लिखा, आप बेहद प्यारी और मासूम हो और आप पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हो.

बता दें कि, दोशी ने साल 2013 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बने टीवी शो सरस्वतीचंद्र में कुसुम देसाई की भूमिका निभाई थी. 2015 से 2016 तक, उन्होंने ज़ी टीवी की सरोजिनी में जहां उन्होंने मोहित सहगल और आमिर अली के आपोजिट काम किया. 2016 में, वो लाइफ ओके की कॉमेडी सीरीज बहू हमरी रजनी कांत में दिखीं, जिसमें सामरा घोष की भूमिका निभाई थी.

Also Read: सुहाना खान व्हाइट क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद ग्लैमरस, स्टारकिड की मुस्कुराट पर फिदा हुए फैंस

इसी साल वो ज़ी टीवी के फेमस शो जमाई राजा के तीसरे सीज़न में नजर आईं ,जिसमें रवि दुबे के साथ माही सेनगुप्ता की भूमिका निभाई थी. इसी साल, उन्होंने कलर्स टीवी के रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 में हिस्सा लिया. साल 2018 में, वो टीवी की अलौकिक हॉरर ड्रामा फिल्म लाल इश्क में नील भट्ट के साथ खुशी के रूप में नजर आईं. इसके अलावा वो दिल ही तो है, श्रीमद् भागवत महापुराण और अलिफ लैला नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें