‘Pandya Store’ फेम अक्षय खरोडिया और दिव्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं? एक महीने पहले ही हुई थी शादी

सीरियल पंड्या स्टोर (Pandya Store) के एक्टर अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा (Divya Punetha) संग उत्तराखंड में शादी की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 5:35 PM

सीरियल पंड्या स्टोर (Pandya Store) के एक्टर अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेठा (Divya Punetha) संग उत्तराखंड में शादी की थी. लेकिन अब ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा है कि दोनों की शादीशुदी जिंदगी में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. दरअसल अक्षय खरोड़िया ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं.

अक्षय खरोड़िया के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है. अक्षय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘एक मोहब्बत थी. इसके साथ अक्षय ने टूटे दिल का इमोजी भी बनाया है.’ साथ ही उन्होंनें दिव्या के साथ अपनी तसवीरें शेयर करना भी बंद कर दिया है.

बता दें कि उनकी पत्नी डॉक्टर हैं. उन्होंने ईटाइम्स को बताया था कि उनके माता-पिता ज्यादा उत्सुक नहीं थे क्योंकि उनके पास एक स्थिर नौकरी नहीं थी. ईटाइम्स से बातचीत में अक्षय ने बताया था कि उनकी पत्नी दिव्या के माता-पिता अलग-अलग धर्मों के कारण उनकी शादी को लेकर असमंजस में थे. क्योंकि वह एक ब्राह्मण है और मैं एक राजपूत. ” हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि मुश्किल के समय में दिव्या ने उनका पूरा साथ दिया है.

Also Read: Fatima Sana Shaikh के ग्लैमरस फोटोशूट ने धड़काया फैंस का दिल, आमिर खान की बेटी ने कह दी ये बात

हालांकि, फिलहाल उनकी शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर दोनों में से किसी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अक्षय का मैसेज सेक्शन भी सवालों से भर गया है जहां लोग उनसे ‘क्या यह दिव्या से संबंधित है?’ जैसे सवाल पूछ रहे हैं. आपको इतना दिल तोड़ने वाला किसने बनाया? क्या आपके और दिव्या के बीच सब ठीक है? और भी कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों स्टार प्लस के हिट शो ‘पांड्या स्टोर’ में नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version