17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में दिखा शानदार प्रदर्शन, इस कड़क डायलॉग ने दर्शकों का जीता दिल

Pankaj Tripathi Movie: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' शुक्रवार को रिलीज की गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का शानदार अभिनय दिखा है. दूसरी ओर पंकज त्रिपाठी के एक डायलॉग ने सभी का दिल जीत लिया है.

Pankaj Tripathi Movie: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसमें अभिनेता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस फिल्म के एक कड़क डायलॉग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की शुरुआत में ही अटल जी के बारे में बताया जाता है और कहा जाता है कि ‘अपनी आधी आंखे बंद करके, जब वह पूरी बात बोलते थे, तो सात समंदर पार हर कोई सुनता था.’ पंकज त्रिपाठी की फिल्म को दर्शकों का शानदार रिव्यू मिल रहा है. लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पंकज उन अभिनेताओं में से है, जिनकी गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है. इनके करोड़ों प्रशंसक है. लोग इन्हें, इनकी फिल्म को और इनके काम को खूब पसंद करते है.

फिल्म में देशभक्ति की झलक

इस फिल्म के निर्देशक रवि जाधव है. पंकज त्रिपाठी लीड रोड में कमाल करते हुए नजर आ रहे है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म का पोस्टर शानदार है. इसके अलावा टीजर और ट्रेलर दोनों ही लाजवाब है. इसने दर्शकों का सबसे पहले ध्यान अपनी ओर खींचा था. यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन को अंश को दिखाया गया है. इस सिनेमा में कुछ ऐसी चीजों को भी दिखाया गया है, जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. लोगों को इस फिल्म में देशभक्ति की झलक दिखाई दे रही है. लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर को लेकर अक्षरा सिंह के बाद रितेश पांडे का गाना रिलीज, इंटनेट पर मचा बवाल
बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरने के लिए फिल्म तैयार

फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पंकज त्रिपाठी एक बढ़िया एक्टर है. इनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है. पंकज त्रिपाठी ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है. बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरने के लिए अब यह फिल्म तैयार है. इस फिल्म में अटल जी के जीवन को प्रदर्शित किया गया है. इमरजेंसी खत्म होने के बाद देश की क्या स्थिति थी और विपक्षी दल के नेता उस दौर में जेल गए थे. जनता दल पार्टी का गठन और इंदिरा गांधी का सरकार से बाहर जाना सबकुछ इस फिल्म में दिखाया गया है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर को लेकर अक्षरा सिंह के बाद रितेश पांडे का गाना रिलीज, इंटनेट पर मचा बवाल
इस डायलॉड ने जीता सभी का दिल

जनता दल के लोग पार्टी की जीत के बाद जश्न मना रहे थे. यह सभी संसद परिसर में एंट्री लेते है. इसमें अटल जी सबसे आगे रहते है. वह दीवारों को देखते हुए चलते है. इस दौरान उनकी नजर एक जगह पर रुक जाती है. वहां पर मिट्टी लगी रहती है. एक जमाने में वहां पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर लगी हुई थी. इसके बाद पंकज त्रिपाठी पूछते है कि यह तस्वीर कहां गई. इसके बाद जवाब आता है कि वह तो विपक्ष में थे. अटल बने पंकज त्रिपाठी कहते है कि विपक्ष में तो हम थे. वह तो देश के प्रधानमंत्री थे. इनका पोट्रेंट लगवाइए. फिल्म के इस डायलॉड ने सभी का दिल जीत लिया है.

Also Read: राम की भक्ति में खेसारी लाल यादव हुए लीन, भोजपुरी सुपरस्टार के गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें