23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थे पंकज त्रिपाठी, शहनाज गिल पर बोलते हुए कहा- सना में सिड की परछाई दिखती…

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थे. शहनाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सना में सिड की परछाई दिखती है. शहनाज सिद्धार्थ का बहुत ज्यादा केयर करती थी.

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अभिनेता अपनी जबरदस्त एक्टिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. अब एक्टर ने हाल ही में बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने गहरे संबंध को लेकर बातचीत की. अभिनेता ने यहां तक​कहा कि शहनाज गिल का नाम उन्हें दिवंगत अभिनेता की याद दिलाता है.

पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात

कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ एक इंटरव्यू में, पंकज ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बारे में अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि शहनाज सिद्धार्थ की बहुत तारीफ करती हैं, वह उन्हें बेस्ट एक्टर मानती हैं. शहनाज उन्हें सिद्धार्थ की याद दिलाती हैं. पंकज त्रिपाठी ने यह भी खुलासा किया कि सिद्धार्थ उनका बहुत सम्मान करते थे और दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि शहनाज का नाम उन्हें दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की याद दिलाता है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी थी सुपरहिट

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल पहली बार बिग बॉस के घर में एक दूसरे से मिले थे. यहां दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. शहनाज ने बिग बॉस में कई बार सिड संग अपने रिश्ते को कबूल किया और अपने प्यार का इजहार भी किया. दोनों के फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज कहते थे. घर के बाहर भी ये दोनों कई म्यूजिक एल्बम में एक साथ दिखाई दिए. हालांकि 2 सितबंर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यू हो गई. जिसके बाद शहनाज बूरी तरह टूट गई थी.

Also Read: शहनाज गिल इस मिस्ट्री मैन के साथ सिद्धार्थ की पार्टी में हुई स्पॉट, दोनों को साथ देख फैंस बोले-ये क्या…
इस फिल्म में दिखेंगी शहनाज गिल

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म में आयुष शर्मा के साथ वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े भी होंगे. वहीं पंकज आखिरी बार शेरदिल: द पीलीभीत सागा में नजर आए थे जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वह जल्द ही ओह माय गॉड 2 में सयानी गुप्ता और नीरज काबी के साथ नजर आएंगे. उन्हें क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा के साथ भी देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें