19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 14 के लिए ‘विघ्नहर्ता गणेश’ से मोड़ा मुंह, क्या चाहती हैं पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी?

Akanksha Puri in Bigg Boss 14 : बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक बार फिर से चर्चा में हैं. खबर है कि आकांक्षा कलर्स के शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नजर आ सकती हैं. वहीं, एक्ट्रेस को लेकर ये भी खबर है कि वो विघ्नहर्ता गणेश छोड़ रही है. विघ्नहर्ता गणेश में वो मां पार्वती के रूप में नजर आती है और लगातार तीन साल से ये शो कर रही है.

Akanksha Puri in Bigg Boss 14 : बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक बार फिर से चर्चा में हैं. खबर है कि आकांक्षा कलर्स के शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नजर आ सकती हैं. वहीं, एक्ट्रेस को लेकर ये भी खबर है कि वो विघ्नहर्ता गणेश छोड़ रही है. विघ्नहर्ता गणेश में वो मां पार्वती के रूप में नजर आती है और लगातार तीन साल से ये शो कर रही है.

स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, आकांक्षा पुरी ने नोटिस पीरियड सर्व करने के लिए भी आवेदन दे दिया है. आकांक्षा किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए इस शो को अलविदा कह रही है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एक्ट्रेस किस कारण से शो को छोड़ रही है. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ के लिए विघ्नहर्ता गणेश शो छोड़ रही है. हालांकि ये तो आने वाल समय ही बतायेगा कि पारस के बाद क्या बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी?. ऐसी भी खबर है कि चैनल शो से खुश नहीं है और उन्होंने जाहिर तौर पर प्रोडक्शन हाउस को विघ्नहर्ता गणेश के रैपअप के लिए सूचित कर दिया है.

बता दें कि आकांक्षा पिछले साल अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा की वजह से काफी चर्चा में थी. जब पारस बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे तब तक वो और आकांक्षा कपल थे. लेकिन शो में वो माहिरा शर्मा के काफी करीब देखे गए थे. जिसके बाद इसे लेकर आकांक्षा ने खूब हंगामा किया था. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों का बेक्रअप हो गया.

Also Read: ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ के प्रोड्यूसर से ‘भाभीजी’ परेशान, चैट लीक करने पर कहा- शर्म आनी चाहिए…

वहीं, हाल ही में एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गुरूचरण सिंह ने भी शो को छोड़ दिया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की कहीं इन सितारों ने बिग बॉस के लिए तो अपने शो को नहीं छोड़ा.

बता दें कि बिग बॉस 14 के तय प्रतियोगियों में जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मलकानी,जान शानू, पवित्रा पुनिया का नाम तय है. बाकी के प्रतियोगियों का चयन अभी जोरों पर है. बता दें कि टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन और नलिनी नेगी को नाम इस सीजन के लिए फाइनल माना जा रहा है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें