13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympic 2024: राम चरण और उपासना को ओलंपिक विलेज का टूर कराते दिखीं पीवी सिंधु, एक्टर ने खिलाड़ी को कहा ‘सच्ची रॉकस्टार’

Paris Olympic 2024 में पीवी सिंधु का उत्साहवर्धन करने के लिए एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ी ने उन्हें ओलंपिक विलेज टूर भी करवाया.

Paris Olympic 2024 में शीर्ष बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु का रविवार को मालदीव के फतिम अब्दुल रज्जाक के साथ मुकाबला हुआ, इस मुकाबले में उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ उद्घाटन समारोह में पहुंचे. खिलाड़ी के साथ की तस्वीरें सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. उन्होंने इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा कि, “#jeetkiaur को शुभकामनाएं #teamindia @pvsindhu1 आप एक सच्ची रॉक स्टार हैं.” उन्होंने वियर टीम इंडिया और ओलंपिक के हैंडल को भी टैग किया. इस पर पीवी ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि आप लोग आ सके.”

राम चरण की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर विलेज टूर की तस्वीरें साझा की

राम चरण की पत्नी उपासना ने भी रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पीवी के साथ कुछ विडियोज शेयर कीं. जिसमें से एक वीडियो में वह और राम भारतीय शटलर के मैच के दौरान उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें पीवी राम का अभिवादन कर रही हैं. जबकि तीसरे वीडियो में पीवी राम और उपासना को ओलंपिक विलेज के दौरे पर ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. उपासना कहती हैं कि वह हमेशा से कम से कम एक बार ओलंपिक जाना चाहती थीं.

Also Read Paris Olympics 2024: राम चरण और उपासना ने किया पीवी सिंधु को किया चीयर, शेयर किया शानदार वीडियो

Also Read Paris Olympics में भाग लेने से पहले पोती क्लिन क्लारा संग निकले दादा Chiranjeevi, उपासना और राम चरण भी आए नजर

राम चरण के कुत्ते राइम को दुलारते दिखीं सिंधु

उपासना के सोशल मीडिया पर साझा किए गए विडियोज के पीवी राम और उपासना के कुत्ते राइम को दुलारते हुए नजर आ रही हैं. राम और उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर पीवी के साथ एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उपासना ने ब्लैक बेल्ट के साथ व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जबकि राम ऑल-ब्लैक लुक में दिखें. उन दोनों के बीच, पीवी सिंधु ने अपनी थम्स अप करके पोज दिया. बैकग्राउंड बैनर में ओलंपिक रिंग्स के साथ टेक्स्ट है, “तेज, ऊंचा, मजबूत – साथ में,” और नीचे इसका फ्रेंच ट्रांसलेशन भी है.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें