25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म?

पेरिस ओलंपिक 2024 का शानदार आगाज़ हो चुका है, और दुनियाभर के हजारों एथलीट्स अपने देश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं. भारतीय हॉकी टीम पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी, जैसे हमेशा रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिनेमा जगत में हॉकी का इतिहास कितना पुराना है और इस खेल पर बनने वाली पहली फिल्म कौन सी थी?

क्रिकेट के जोश और जुनून में हम अक्सर भूल जाते हैं कि हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है, जो इस बार के पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का मान और सम्मान बढ़ा सकता है. हालांकि, हिंदी सिनेमा ने समय-समय पर हॉकी पर बनी फिल्मों के माध्यम से हमें हमारे राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूक किया है.

यहां जानते हैं सिनेमा और हॉकी का रिश्ता, जिसमें हम बॉलीवुड में हॉकी के इतिहास पर चर्चा करेंगे.साथ ही बताएंगे इस गेम पर अब तक कितनी फिल्में बनीं और पहली मूवी कौन सी थी.

1) सूरमा

साल 2018 में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर एक फिल्म बनाई गई, जिसका नाम “सूरमा” था. इस फिल्म में पंजाबी फिल्म कलाकार और गायक दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया. “सूरमा” में दिखाया गया है कि कैसे संदीप ने असल जिंदगी में आए तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद हॉकी के मैदान में वापसी की और देश का मान बढ़ाया. संदीप को हॉकी के खेल का फ्लिकर सिंह कहा जाता है. निर्देशक शाद अली के डायरेक्शन में बनी सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता था. 

Soorm1
Paris olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म? 6

2) ए1 एक्सप्रेस

हिंदी सिनेमा के अलावा, साउथ सिनेमा भी हॉकी पर फिल्में बनाने में पीछे नहीं रहा है. साल 2021 में, सुदीप किशन स्टारर “ए1 एक्सप्रेस” रिलीज़ हुई, जिसमें हॉकी के खेल के प्रति एक खिलाड़ी के जुनून को बखूबी दर्शाया गया है.

A1 Express M
Paris olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म? 7

3) चक दे इंडिया

शाह रुख खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया का नाम इस लिस्ट में जरूर शामिल होता है. साल 2007 में निर्देशक शिमित अमिन की इस मूवी ने सिनेमा जगत में स्पोर्ट्स ड्रामा की एक नई मिसाल कायम की. चक दे इंडिया को राष्ट्रीय खेल हॉकी पर बनने वाली पहली मूवी माना जाता है. इसकी स्टोरी 2002 के राष्ट्रीय मंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत से प्रेरित होकर तैयार की गई. शाह रुख की इस मूवी को 55वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मे लोकप्रिय मूवी का खिताब मिला था.

Chakdeindia Shahrukhkhan Bollywoodhindimovieposter 87Fc93A2 F831 41A8 B40A 0D781Ddd9F2A
Paris olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म? 8

4) गोल्ड

सुपरस्टार अक्षय कुमार की साल 2018 में रिलीज़ हुई “गोल्ड” फिल्म को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस फिल्म में आज़ादी के बाद ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम द्वारा पहले स्वर्ण पदक की जीत की गौरवगाथा को बखूबी दिखाया गया है.

Gold Movie Review 2
Paris olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म? 9

5) हरजीता

निर्देशक विजय कुमार अरोरा के निर्देशन में साल 2018 में फिल्म हरजीता को बड़े पर्दे पर उतारा गया. इस मूवी में गरीबी में पले एक बच्चे की कहानी को दिखाया गया है, जो हॉकी खेलकर अपने देश का गौरव बढ़ाना चाहता है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म का खिताब भी मिला था. अभिनेता एमी विर्क ने हरजीता में लीड रोल प्ले किया है.

Screenshot 2024 07 27 152438
Paris olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म? 10

Entertainment Trending News

Also Read- Paris Olympics 2024: इस कैनेडियन सिंगर ने किया 4 साल बाद वापसी, गाया 75 साल पुराना गाना

Also Read- ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा जमाएगी रंग! जानें कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें