18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: राम चरण और उपासना ने किया पीवी सिंधु को किया चीयर, शेयर किया शानदार वीडियो

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत शानदार रही. खेल के दूसरे दिन, महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत हासिल की. पीवी सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को हराया. इस जीत का जश्न मनाते हुए तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी पीवी सिंधु को चीयर करते नजर आए. उन्होंने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है, और हर कोई इस ओलंपिक के रोमांच में डूबा हुआ है. खेल के दूसरे दिन, महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने शानदार जीत दर्ज की.

पीवी सिंधु ने जीत लिया मैच

पीवी सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को हराया और पहले मैच में ही अपनी जीत को सुनिश्चित किया. महज 27 मिनट में दोनों गेम जीतकर भारतीय स्टार ने धमाकेदार शुरुआत की. इस मैच को देखने के लिए साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ स्टेडियम में मौजूद थे. उपासना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह पीवी सिंधु को उत्साहित करते हुए नजर आ रही हैं.

राम चरण है परिवार के साथ

साउथ सुपरस्टार राम चरण पिछले कुछ दिनों से अपनी फैमिली के साथ पेरिस में हैं, जहां यह परिवार ओलंपिक खेलों का आनंद ले रहे है. रविवार को, उपासना और राम चरण पीवी सिंधु का मैच देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोर्ट से पीवी सिंधु की फोटोज और वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “कम ऑन पीवी सिंधु.”

 ओपनिंग सेरेमनी में लिया भाग

कपल ने ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेरिस ओलंपिक से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कोनिडेला परिवार ओलंपिक देखने के लिए निकला था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Paris Olympics 2024: बॉलीवुड का हॉकी से पुराना कनेक्शन, जानें कब रिलीज हुई थी नेशनल गेम पर पहली फिल्म?

Also Read- Paris Olympics 2024: इस कैनेडियन सिंगर ने किया 4 साल बाद वापसी, गाया 75 साल पुराना गाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें