17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasautii Zindagii Kay 2: इस दिन प्रसारित होगा शो का आखिरी एपिसोड, जानें लेटेस्‍ट अपडेट

parth samthaan and erica fernandes starrer kasautii zindagii kay 2 go off air last episode on october 3 latest update bud: प्रेरणा और अनुराग की प्रेम कहानी आखिरी मोड़ पर है. खबरें हैं कि 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2)' जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. पिछले कुछ समय से लगातार एकता कपूर के शो की लीड जोड़ी पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Kasautii Zindagii Kay 2 Last Episode: प्रेरणा और अनुराग की प्रेम कहानी आखिरी मोड़ पर है. खबरें हैं कि ‘कसौटी जिंदगी के 2′ (Kasautii Zindagii Kay 2)’ जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. पिछले कुछ समय से लगातार एकता कपूर के शो की लीड जोड़ी पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसकी एक वजह शो की गिरती टीआरपी है.

लोगों का पसंदीदा शो सबसे लंबे समय तक लोकप्रियता और टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन पिछले कुछ समय से आंकड़े प्रभावशाली नहीं है. ऐसे में शो के मेकर्स एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शो का आखिरी एपिसोड 3 अक्‍टूबर को प्रसारित होगा. हांलांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से लिखा,’ मेकर्स शो के टीआरपी आंकड़ों से खुश नहीं थे. इसके अलावा, पार्थ समथान के शो को छोड़ने के फैसले को चैनल के फैसले से जोड़ा गया. अब तक मेकर्स पार्थ को वापस शो में लाने की कोशिश कर रहे थे.” बता दें कि पार्थ शो में अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: इस डर से कार्तिक को नायरा से नहीं मिलने देगी छोरी, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

अब ताजा खबरों के अनुसार, मेकर्स को लगता है अब लीड चेहरे को बदलने के बाद भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है और इसलिए उन्होंने को बंद करने का फैसला कर लिया है. कलाकारों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है. बता दें कि इस शो में एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान, हिना खान और करण सिंह ग्रोवर जैसे नाम शामिल हैं.

हाल ही में एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया था. पिंकविला की रिपोर्ट रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पार्थ के हाथ में कई नये प्रॉजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है.

वहीं, शो में अनुपम सेनगुप्ता का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद भी शो छोड़ रहे हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है. साहिल शो में अनुपम सेनगुप्ता यानी निवेदिता उर्फ पूजा बनर्जी के पति का किरदार निभा रहे थे. बता दें कि इससे पहले हिना खान (कोमोलिका) ने भी शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद करण सिंह ग्रोवर जो कि शो में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने भी शो बीच में ही छोड़ दिया था. मिस्टर बजाज के रूप में करण ग्रोवर की जगह करण पटेल ने शो में ले लिया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें