Parul Gulati ने बताया कि इम्तियाज अली की हीरोइन बनाने के लिए भगवान से मांगी है मन्नत

parul gulati अपनी निजी जिंदगी में सोशल मीडिया की अहमियत को बहुत खास मानती हैं.उन्हें एक्टिंग का पहला काम सोशल मीडिया की वजह से ही मिला था.

By Urmila Kori | July 22, 2024 10:00 PM

parul gulati हालिया रिलीज हुई वेबसीरीज ब्लूटिक में पल्लवी की भूमिका को निभाती दिख रही हैं.यह सीरीज सोशल मीडिया की सच्चाई से रूबरू करवाती है. ऐसे में हमने पारुल से सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति, फॉलोअर्स,ट्रोलिंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश 

ब्लूटिक की पल्लवी और आप में क्या समानताएं है ?
समानता ये है कि सोशल मीडिया हमदोनों की ज़िंदगी में बहुत ही अहम भूमिका अदा करता है .हम दोनों ही सोशल मीडिया के जरिये अपना मुकाम तलाश रहे हैं. अभिनय में मुझे मौका फेसबुक के जरिए ही मिला था.मेरी प्रोफेशनल लाइफ में अभी भी सोशल मीडिया बहुत महत्वपूर्ण है.

पल्लवी से आप कितनी अलग हैं ?

वो सोशल मीडिया के लाइक ,फॉलो के पीछे भागती है . सीरीज में एक डायलॉग भी है कि जब तक मेरे इतने फॉलोअर्स नहीं हो जाते हैं . मैं नॉन वेज और दारू को हाथ नहीं लगाऊँगी .वह माता से मन्नत मांगती है .मैं इसके लिए तो कभी मन्नत नहीं मांगूगी.

तो पारुल किन चीजों के लिए भगवान से मन्नत मांगती है ?

एक इम्तियाज अली मुझे अपनी हीरोइन बना ले. धर्मा की एक बड़ी फ़िल्म में मेरी कास्टिंग हो जाए और निश हेयर मेरा जो ब्रांड है . वो 100 करोड़ कर ले.मेरी बस यही तीन मन्नत है .

फॉलोअर्स को लेकर आपकी चाहत कितने मिलियन तक पहुंचने की है ?

जब तक मेरे एक मिलियंस नहीं हुए थे,तब तक लगता था कि ये आंकड़ा कब पहुंचेगा.अब जब पहुंच गया है तो मैं सभी की बहुत आभारी हूं. सभी चाहते हैं कि उनके ५० मिलियन फ़ॉलोवर्स हो . मैं भी अलग नहीं हूं ,लेकिन इसे पाने के लिए मैं किसी रेट रेस में नहीं हूं .

कोई शो जिसने आपके फॉलोअर्स की संख्या में रातों रात बहुत बड़ा इजाफा लाया हो ?

टीवीएफ के लिए मैंने गर्ल्स हॉस्टल्स एक शो किया था .उसके तीन सीजन आ चुके हैं . उसके पहले सीजन के बाद मेरे दो से तीन लाख फॉलोअर्स बढ़ गये थे .हर सीजन के साथ नंबर में इजाफा होता गया और तीसरे सीजन के साथ मैंने एक मिलियन पार कर लिया . एक शो से इतने फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं . मैंने कभी सोचा नहीं था .

सोशल मीडिया पर आप किसी को स्टॉक करती हैं ?

प्रियंका चोपड़ा ,मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं और कायली जेनर को उनकी बिजनेस सेंस मुझे बहुत सही लगती है.इनदोनों को मैं सोशल मीडिया पर हर दिन जरुर स्टॉक करती हूं.

बिजनेस की बात चली है तो आप बिजनेस वुमन भी हैं और एक्ट्रेस भी ,किस तरह से दोनों चीजें मैनेज करती हैं ?

सच कहूं तो बतौर एक्ट्रेस में उस मुकाम पर नहीं हूं कि मेरे पास इतना काम हो कि दूसरे चीजों के लिए वक़्त ना हो .अभी मेरे पास वक़्त है ,तो मैनेज कर ले रही हैं. इसके साथ ही मैं ऐसी स्ट्रांग टीम भी बना रही हूं कि कल को अगर मैं बिजी हो गयी तो मेरी टीम सबकुछ मेरे लिए मैनेज करेगी .

आपने बिजनेस सेंस कहां से पाया है ? 

( हंसते हुए) मेरी ग़रीबी से,जब आपके पास कुछ नहीं होता है ,तोआप पाने के लिए कोशिश करते हो.एक एक्टर के तौर पर मुझे मेरा नाम बनाना है .मुझे काम करना बहुत पसंद है.जब एक्टिंग का काम नहीं आ रहा था,तो लगा कि मैं कोई ऐसा प्रोडक्ट बना लूं.अपना नाम किसी चीज पर देखने का इतना लालच है कि मैंने निश हेयर का बिजनेस ही शुरू कर दिया.

ट्रॉलिंग का भी आप शिकार हुई हैं अपने बिजनेस सेंस की वजह से ,जब आपने गोवा में एयर बीएनबी की बात की थी ?

हां मुझे बुरा लगा था. मैंने सोचा कि मैंने ऐसा क्या कह दिया.मैंने किसी को ग़लत नहीं बोला . किसी के पैसे नहीं चुराये.मेरे गोवा में घर खरीदने और उसको रेंट पर देने से लोगों को इतना क्या बुरा लग गया.हां उस घटना से मैंने ये समझा कि लोग किसी भी बात का कुछ भी मतलब निकाल सकते हैं ,तो सोच समझकर बोलना चाहिए.

क्या आप अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर कमेंट को पढ़ती हैं?

मुझे लगता है कि वहां क्या दिमाग लगाना ,जहां आप कुछ नहीं कर सकते हैं.लोगों की सोच पर मैं कंट्रोल नहीं कर सकती हूं. मेरा कंट्रोल इस बात पर हो सकता है कि मैं कितना काम कर सकती हूं.सभी चीजों को करने में मेरे 18 से 20 घंटे जाते हैं ,तो अपना दिन में उस हिसाब से बनाती हूं.वैसे मैं कमेंट करने में माहिर हूं.कुछ भी फनी होता है ,तो मैं उस पर जरुर कमेंट करती हूं.

20 घंटे काम करती हैं,तो सोती कितने घंटे हैं? 

चार से पांच घंटे की नींद मेरे लिए काफी होती है .मेरी मां की वजह से मेरा मेटाबोलिज्म भी बहुत अच्छा है , तो फिटनेस पर एक घंटे दिन में बहुत होता है. उसके बाद सारा समय मेरे काम को मैं देती हूं.

अक्सर ये बहस होती रहती है कि इंफ्ल्यूएंसर को एक्टिंग में नहीं होना चाहिए?

इस शो में पल्लवी का किरदार वही कर रहा है.उसे हीरोइन ही बनना है ,जब आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं.ऑडिशन की बात सुनने को मिलती है ,लेकिन एक हकीकत ये भी है कि कोई भी ऑडिशन नहीं दे सकता है कि गए और ऑडिशन के लिया.ऐसे में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है ,जिससे वह अपने टैलेंट को दिखा सकते हैं .हमारे शो में भी यही दिखाया गया है कि कुछ भी सही या गलत नहीं होता है ,लेकिन अगर आपको कोई मौका मिल जाता है ,तो आप सबसे पहले ख़ुद को पॉपुलर बनाते हो फिर आप अपने मनचाहे प्रोफेशन में खुद को पिच कर पाते हो .


ब्लूटिक में आपकी फैमिली को आपके सोशल मीडिया के कई सारे पोस्ट से ऐतराज है ,क्या निजी जिंदगी में भी आपकी फैमिली आपको बताती है कि ऐसे पोस्ट मत करना ?

मुझे याद है ,जब ऑरकुट नया – नया आया था . मुझे अपनी तस्वीर लगाने की मम्मी की तरफ से मनाही थी ,लेकिन मुझे चाहिए था तो मैंने जब फेसबुक पर अकाउंट बनाया तो चोरी से बनाया और उसमें अपनी तस्वीर लगायी थी .उसी अकाउंट ने मुझे एक्टिंग का ऑफर दिलवाया.जिसके बाद घरवाले भी समझ गए कि बेटी हाथ से निकल गई है .अब क्या ही सुनेगी. 

आनेवाले प्रोजेक्ट कौन से हैं?

एक और सीरीज में इस साल नजर आऊंगी और एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हूं.

Next Article

Exit mobile version