Loading election data...

Besharam Rang Row: शाहरुख खान की पठान पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, बिकिनी समेत कई सीन्स में होंगे बदलाव

Besharam Rang Row: शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंस गई है. बीते दिनों जहां बेशरम रंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. अब सेंसर बोर्ड ने मूवी के गाने और कई सीन्स पर कट लगाए हैं.

By Ashish Lata | December 29, 2022 2:50 PM
an image

Besharam Rang Row: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फिल्म का टीजर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था, वहीं बेशरम गाना लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया. सॉन्ग में दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार और भगवा बिकिनी पर काफी विवाद हुआ. लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की. अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) ने भी एक्शन लेते हुए ‘पठान’ के निर्माताओं को फिल्म में गाने समेत कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. प्रसून जोशी ने रिवाइज्ड कॉपी देने की बात कही है.

प्रसून जोशी ने कही ये बात

सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा, “पठान सीबीएफसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच प्रक्रिया से गुजरे. समिति ने निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित सुझाए गए बदलावों को लागू करने और थियेटर रिलीज से पहले रिवाइज्ड कॉपी जमा करने के लिए निर्देशित किया है.” जोशी ने कहा कि ” सीबीएफसी हमेशा से ही दर्शकों को अच्छा कंटेंट और जो लोग देखना पसंद करते हैं के बीच सही संतुलन खोजने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: Pathaan Jhoome Jho Song: पठान फिल्म का नया गाना रिलीज, किंग खान ने अपने स्वैग फैंस को किया इम्प्रेस
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ जनवरी 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग, जिसमें दीपिका ने भगवा बिकिनी पहना वह विवाद का कारण बन गया. से ट्रैक 12 दिसंबर को रिलीज हुआ और जल्द ही चर्चा का विषय बन गया. इंदौर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने विरोध-प्रदर्शन भी किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले जलाए. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रैक ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही भगवा वेशभूषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं, और अगर उन सीन्स को नहीं हटाया गया तो मध्य प्रदेश में पठान रिलीज नहीं होगी.

Exit mobile version