Pathaan Box collection: 700 करोड़ क्लब में पहुंची शाहरुख खान की ‘पठान’, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Pathaan Opening Day: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 700 करोड़ का बिजनेस कर इतिहास रच दिया है. इसने आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

By Ashish Lata | February 3, 2023 2:19 PM

शाहरुख खान की फिल्म पठान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. अब फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुई थी. फिल्म व्यापार विश्लेषक रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “#पठान ने 9 दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.” पठान ने दुनिया भर के संग्रह में वाईआरएफ स्पाई ब्रह्मांड में टाइगर जिंदा है, वॉर और एक था टाइगर सहित अन्य फिल्मों को पहले ही पछाड़ दिया है.

पठान ने कमाए इतने करोड़

Boxofficeindia.com के अनुसार, पठान ने कमाई के मामले में दंगल को पछाड़ दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की राह पर है. रमेश बाला ने यह भी साझा किया कि पठान संयुक्त अरब अमीरात में नोवो सिनेमाज में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली फिल्म है, जबकि अवतार द वे ऑफ वॉटर नंबर 4 पर है. भारत में, पठान ने अपनी रिलीज के आठ दिनों में 336 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तमिल और तेलुगु में 12.50 करोड़ एकत्र किए हैं, जो टोटल कलेक्शन को 348.50 करोड़ तक ले जाता है.


क्या है फिल्म की कहानी

यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा.

Also Read: Pathaan BO Collection Day 8: शाहरुख खान की ‘पठान’ ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू, जानिए कलेक्शन

Next Article

Exit mobile version