Pathaan Box Office Collection Day 3: 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई पठान, फैंस ने इस तरह किया सेलिब्रेट

Pathaan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की फिल्म पठान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने जहां पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अब फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंच गई है.

By Ashish Lata | January 28, 2023 10:26 AM
an image

Pathaan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की फिल्म पठान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं. फैंस का क्रेज भी किंग खान के लिए बढ़ता ही जा रहा है. कश्मीर में जहां शो हाउसफुल जा रहा है, वहीं इंदौर में लोगों ने थियेटर के बाहर से बाइक राइड निकाली और पठान-पठान बोलते हुए पटाखे जलाये. फिल्म ने भारत और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. अब केवल तीन दिनों में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.

300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पठान

26 जनवरी को रिलीज हुई पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत की. तीसरे दिन, पठान दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रहा. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, “पठान ने 3 दिनों में WW बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया.”


भारत में फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई

वहीं भारत में फिल्म ने तीसरे दिन 34 से 36 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया है. रमेश बाला के ट्वीट में लिखा था, “#पठान दिवस 3 अखिल भारतीय प्रारंभिक अनुमान 34 से 36 करोड़ नेट (एसआईसी) है.” इससे कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 157 करोड़ रुपये हो जाता है. यह जश्न मनाने का एक कारण है क्योंकि पठान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.


Also Read: Pathaan Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान का जलवा बरकरार, दूसरे दिन तोड़ा ये रिकॉर्ड
क्या है फिल्म की कहानी

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं. यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म है. बॉलीवुड की स्पाई जॉनर की फिल्म है, तो कहानी में जाबाज एजेंट, पाकिस्तान के नापक इरादे तो होंगे ही तो यहां भी ये सब हैं, लेकिन इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा.

Exit mobile version