Pati Patni Aur Woh 2: कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं, और इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो 2 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म के लिए 90 के दशक की सुपरहिट अदाकारा रवीना टंडन को अप्रोच किया गया है.
रवीना निभाएंगी सिजलिंग किरदार
रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन को फिल्म में एक सिजलिंग और दमदार किरदार के लिए ऑफर दिया गया है. इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और रवीना के बीच बातचीत जारी है. रवीना भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
फैंस को बेसब्री से इंतजार
जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस कार्तिक आर्यन और रवीना टंडन को साथ में पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. यह पहली बार होगा जब दोनों सितारे एक ही फिल्म में नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग कब होगी?
पति पत्नी और वो 2 इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होगी. इसके पहले पार्ट में कार्तिक आर्यन ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया था.
वर्कफ्रंट पर रवीना और कार्तिक
रवीना टंडन इन दिनों वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं और अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटे हैं.
Also read:Fact Check: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिर से होगी पोस्टपोन, जानें खबर है पीछे की सच्चाई