मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में नजर आएंगी पटना की आयशा, हॉट अंदाज देख दंग रह जाएंगे लोग

26 साल की पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल आयशा ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. वो 2015 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रही फिर उन्होंने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. अब वे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में नजर आने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 7:14 PM
an image

1950 के दशक से देश की तमाम मिस इंडिया प्रतियोगिताओं में जीत का परचम लहराने वाली सुंदरियां बॉलीवुड में आती रही हैं. इनमें अब एक और प्रतिभागी का नाम जुड़ गया जो पटना की मूल निवासी हैं. 26 साल की पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल आयशा मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में आग लगाने वाली हैं. आयशा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

आयशा ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है

26 साल की पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल आयशा ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं. वो 2015 में मिस इंडिया इंटरनेशनल रही फिर उन्होंने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. अब वे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म मुंबई के कमाठीपुरा के देह मंडी पर आधारित है.

कमाठीपुरा के वर्कर की कहानी है ”इंडिया लाकडाउन”

फिल्म के बारे आयशा कहती हैं जी फाइव की ओर से मूवी का ट्रेलर जारी किया गया है. मेरा किरदार मुंबई के कमाठीपुरा के वर्कर का है. सच्ची घटना से प्रेरित, अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखित ”इंडिया लाकडाउन” फिल्म चार समानांतर कहानियों पर आधारित है. इस फिल्म में चार मुख्य किरदारों की अलग-अलग कहानी है. जिसके जरिए भारत में कोरोना महामारी के दौरान लगे पहले लॉकडाउन की कहानी को बयां किया गया है.


आयशा 2012 से माडलिंग कर रही हैं 

2012 से माडलिंग कर रही आयशा की शुरुआती पढ़ाई पटना के विद्या मंदिर से हुई है. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कोलकाता से की है. इसके बाद उन्होंने फैशन और माडलिंग के जरीय उन्हें बालीवुड में एंट्री का मौका मिला. इस फिल्‍म में उनका रोल छोटा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद नए अवसर सामने आएंगे.


सौंदर्य प्रतियोगिताओं के जरिए कई अभिनेत्रियों ने की बॉलीवुड में एंट्री 

आयशा की तरह सौंदर्य प्रतियोगिताओं के जरिए बालीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्रियों की फ़ेहरिस्त लंबी है. इन अभिनेत्रियों में नूतन से लेकर जीनत अमान, मीनाक्षी शेषाद्री, जूही चावला, ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता समेत नेहा धूपिया, सेलिना जेटली, दिया मिर्जा, गुल पनाग, तापसी पन्नू से होते हुए मानुषी छिल्लर जैसी अभिनेत्रियां शामिल हैं.

Exit mobile version