23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paurashpur Teaser : ‘साथ जीना है, साथ रहना है, लेकिन…’, ‘पौरशपुर’ का टीजर रिलीज, मिलिंद सोमन का लुक कर रहा सबको हैरान!

Paurashpur Teaser : ALTBalaji और ZEE5 के आने वाले वेब सीरीज 'पौरशपुर (Paurashpur)' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. इसमें मिलिंद सोमन (Milind Soman) का लुक खासा पसन्द किया जा रहा है. मिलिंद इसमें 'बोरिस' का किरदार निभा रहे है. वहीं, अन्नू कपूर 'राजा भद्रप्रताप' के रोल में है. वेब सीरीज 'पौराशपुर' में आपको एक्ट्रेस रानी मीरावती के किरदार में दिखेंगी. इसका ट्रेलर 8 दिसंबर 2020 को रिलीज किया जाएगा.

Paurashpur Teaser : ALTBalaji और ZEE5 के आने वाले वेब सीरीज ‘पौरशपुर (Paurashpur)’ का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है. इसमें मिलिंद सोमन (Milind Soman) का लुक खासा पसन्द किया जा रहा है. मिलिंद इसमें ‘बोरिस’ का किरदार निभा रहे है. वहीं, अन्नू कपूर ‘राजा भद्रप्रताप’ के रोल में है. वेब सीरीज ‘पौराशपुर’ में आपको एक्ट्रेस रानी मीरावती के किरदार में दिखेंगी. इसका ट्रेलर 8 दिसंबर 2020 को रिलीज किया जाएगा.

टीजर की शुरूआत अन्नू कपूर के धांसू डायलॉग से होता है, जिसमें वो कहते है, साथ जीना है, साथ रहना है, लेकिन साथ मरना नहीं है. टीजर में मिलिंद सोमन स्त्री-पुरुष के बीच भेद-भाव हटाने की बात करते नजर आते है. वहीं शिल्पा कहती है कि आजादी के लिए लड़ना पड़ता है औऱ इसके लिए जिंदा रहना जरूरी है. ‘पौराशपुर’ में आपको सत्ता की लड़ाई देखने को मिलेगी. इसके खूबसूरत औऱ भव्य सेट आपका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब होगी.

टीजर में खून से सजी तलवारें और औरतों पर होने वाले जुल्म भी आपको देखने को मिलेगा. ‘पौरशपुर’ में महिलाओं को राज्य में पुरुषों द्वारा की गई किसी भी मांग को अस्वीकार करने की अनुमति नहीं है. बता दें कि शिल्पा, अन्नू कपूर के अलावा इस वेब सीरीज में मिलिंद सोमन, शहीर शेख और फ्लोरा सैनी भी दिखेंगी. सीरीज अल्ट बालाजी और जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी.

शिल्पा शिंदे ने ‘पौराशपुर’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया था कि, ‘मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो ओटीटी प्लेटफार्मो पर फ्रेश और अछूती कहानी है. मेरे चरित्र में कई शेड्स हैं और मैं रानी मीरावती के जूते में कदम रखने के लिए रोमांचित हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें