चैत्र नवरात्रि पर पवन सिंह का ‘मईया के आरती’ गाना हुआ वायरल, व्यूज 50 मिलियन के पार

चैत्र नवरात्रि के मौके पर पवन सिंह का 'मईया के आरती' गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं. इस गाने को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 6:01 PM

MAIYA KI AARTI | PAWAN SINGH | NEW DEVI GEET  | HD FULL VIDEO SONG | मईया के आरती

भोजपुरी के पॉवर स्टॉर पवन सिंह के लाखों फैंस है. उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है. अब चैत्र नवरात्रि के मौके पर पवन सिंह का ‘मईया के आरती’ गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं. इस गाने को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने को पवन सिंह ने हमेशा की तरह बड़े ही खूबसूरती से गाया है. इसके बोल आजाद सिंह व श्याम देहाती ने लिखे हैं. इसका संगीत श्याम-आजाद ने दिया है. इस वीडियो को बनाने में अमित सिंह, संतोष सिंह ने सहयोग किया है. वहीं इसकी परिकल्पना दीपक सिंह ने तैयार की है. वहीं इसे रिकॉर्ड राकेश शर्मा ने किया है. वीडियो को संजय कोर्वे ने डायरेक्ट किया है.

Next Article

Exit mobile version