1 माह तक जमशेदपुर में रहेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, इस मूवी की करेंगे शूटिंग, एक फिल्म का करते हैं इतना चार्ज

Pawan Singh: पवन जमशेदपुर में भोजपुरी फिल्म कालमाटी की शूटिंग करेंगे. वे मंगलवार को एक एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में पहुंचे थे.

By Sameer Oraon | February 12, 2025 9:04 AM

जमशेदपुर : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. वे यहां करीब एक माह तक जमशेदपुर और इसके आसपास के एरिया में फिल्म कालमाटी की शूटिंग करेंगे. वे सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में पहुंचे थे. जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की ओर से कालमाटी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि झारखंड के विभिन्न आकर्षक लोकेशन में किया जाएगा. यह एक भोजपुरी फिल्म होगी. जिसमें लीड रोल में पवन सिंह रहेंगे. पवन सिंह ने इस संबंध में बताया कि वे यहां एक सप्ताह बाद से रहेंगे और लगातार फिल्म शूट करेंगे.

4.8 से 5 मिलयन डॉलर प्रोपर्टी के मालिक हैं पवन सिंह

गौरतलब है कि पवन सिंह भोजपुरी के सबसे बड़े सुपर स्टार में से एक हैं. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में पहला गाना गाया था. साल 1997 में उन्होंने पहला एलबम ओढनिया वाली बनाया था. इसके बाद पवन सिंह ने कई सालों तक संघर्ष किया. उनका जन्म बिहार के आरा जिले हुआ था. filmik.in की रिपोर्ट्स की मानें तो 4.8 से 5 मिलयन डॉलर प्रोपर्टी के मालिक हैं. एक फिल्म के लिए वे 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

पवन सिंह से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

इस गाने के बाद रातों रात बन गये थे स्टार

जानकारी के मुताबिक पवन सिंह के पास मुंबई के लोखंडवाला में शानदार फ्लैट है. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है. यूं तो पवन सिंह ने साल 1997 में ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. लेकिन साल 2008 से पहले तक उन्हें उतनी पॉपुलारिटी नहीं मिल सकी थी. एलबम ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाना हिट करने के बाद वे रातों रात स्टार बन गये थे. इसके बाद तो वे हर घर में छा गये.

Also Read: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने इस जिले के तत्कालीन डीसी पर लगाया 50 हजार जुर्माना, ये है वजह

Next Article

Exit mobile version