पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जिनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. लोग उन्हें देखने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनका इतना बड़ा नाम है, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ा है. उन्होंने अपने बचपन से ही गाने गाने की शुरुआत की थी और भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के बाद वे लगभग दो साल तक केवल गायन करते रहे.
तंगी में गुजरा बचपन
आजकल लोग पवन सिंह के गानों को बहुत पसंद करते हैं, और इनके गाने विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. उनका गाना “लालीपॉप लागेलू” विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है. पवन सिंह ने अपना बचपन बहुत ही गरीबी में बिताया है, और अपने परिवार के पेट पालने के लिए वे बहुत छोटी उम्र में ही गाना गाने लगे थे. उन्होंने अक्सर अपने चाचा के साथ जाकर सभाओं में गाना गाया करते थे. कभी-कभी उनकी नींद की वजह से उनकी आंखें बंद हो जाती थीं, तो पानी डालकर उन्हें जगाया जाता था.
भाई के पर्स से पैसे चुराये
एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने अपने संघर्ष के दौरान का जिक्र करते हुए बताया था कि एक बार उन्होंने अपने भाई के पर्स से 10 रुपये चुरा लिए थे. उस दिन उनके भाई ने उन्हें बहुत पिटाई की थी. उस समय वह साइकिल से ही चलते थे, लेकिन आजकल वे महंगी गाड़ियों के मालिक हैं.
लाख की है कमाई
वर्तमान में पवन सिंह की नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये से अधिक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पवन सिंह वर्तमान में एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपये तक का चार्ज लेते हैं.उनकी गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ऊंचे पेयर स्टार्स में होती है.