पायल मलिक ने की कृतिका की जान लेने की कोशिश… धारदार हथियार से किया वार, Armaan Malik ने यूं बचायी जान

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पायल कृतिका पर हमला करती नजर आ रही हैं. वहीं अरमान ये देखकर डर जाते हैं और कृतिका को बचाते हैं.

By Ashish Lata | June 8, 2023 6:17 PM

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोग उनकी फैमिली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. यूट्यूबर भी हर दिन की अपडेट्स ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. उनकी दो वाइफ हैं, कृतिका और पायल मलिक. दोनों हाल ही में मां बनी है. जहां पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, वहीं कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है. सभी अभी अपने बच्चों संग एंजॉय कर रहे हैं. अब अरमान ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें पायल कृतिका पर धारदार हथियार से हमला करती नजर आ रही है.

पायल ने कृतिका पर किया हमला

दरअसल अरमान मलिक की ओर से शेयर किये गए वीडियो में हम देख सकते हैं कि अरमान पायल, चीकू और कृतिक मलिक संग एक गेम खेल रहे होते हैं. जिसमें पायल को गोलू को तकिया से मारना होता है. दोनों के आंखों पर पट्टी बंधी होती है. ऐसे में पायल मौके का फायदा उठाती है और कृतिका पर धारदार हथियार से हमला कर देती है. ये मंजर देखकर अरमान मलिक डर जाता है और अपनी बीवी को बचाता है. बाद में वो पायल को पीछे फेंकते हैं, जिससे वो गिर जाती है.


अरमान मलिक ने की है दो शादियां

बता दें कि अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल से साल 2011 में शादी की और दोनों को एक बेटा चिरायु मलिक है. 6 साल के बाद अरमान 2018 में पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका के साथ शादी की. तब से ये चारों एकसाथ रह रहे हैं. पायल और कृतिका को अक्सर एकसाथ कई मौकों पर देखा जाता है. 4 दिसंबर 2022 को अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अब ये दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं और बच्चों के साथ एंजॉय कर रहे हैं.


Also Read: Gadar की सक्सेस पर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब सिर्फ वीकेंड बिजनेस के बारे…

Next Article

Exit mobile version